आंवला, धर्मपाल से मिले आक्रोशित व्यापारी, कोतवाल को हटाने की मांग,replace police inspector , Bareilly news,

आंवला (BareillyLive) : आंवला में बेलगाम चोरियों से व्यापारियों में आक्रोश है। शनिवार को आंवला के व्यापारी विधायक धर्मपाल सिंह से मिले और कोतवाल को हटाने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान कोतवाल को हटाकर किसी ईमानदार इंस्पेक्टर की तैनाती की जाये, जिससे लोग चैन से सो सकें।

बता दें कि आंवला नगर में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। चोरों को पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। वे एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस ने वारदातों का खुलासा करने और चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। इसी कारण सभी व्यापारिक संगठनों ने मिलकर संयुक्त व्यापार मंडल के बैनर तले विधायक धर्मपाल सिंह से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आंवला कोतवाल को तत्काल हटाकर किसी ईमानदार कोतवाल की नियुक्ति की मांग की गयी है।

व्यापारी नेता सुनील गुप्ता, गोपाल गुप्ता, वरूण अग्रवाल, कांता प्रसाद गुप्ता, अजय खण्डेलवाल दुर्गेश सक्सेना ने निर्माणाधीन भाजपा कार्यलय पर पहुंचकर विधायक धर्मपाल सिंह को एक ज्ञापन सौपा।

चोरियों का खुलासा नहीं

व्यापारियों का कहना है कि बीती 22 जुलाई को आंवला शहर के राजेश गुप्ता सर्राफ से दिन दहाडे प्रातः 09ः50 बजे साठ ग्राम सोने के आभूषण लूटकर बदमाश भाग गये। पीछा करने पर हाथ नहीं आये। सीसीटीवी. फुटेज में लुटेरे मोटरसाईकिल पर साफ दिख रहे हैं। इस वारदात का जल्दी ही खुलासा होना चाहिए।

इसके अलावा पुरैना आंवला से इफको रोड पर बिलौरी गांव के पास पिछले साल 12 सितम्बर को सुनील गुप्ता का ई-रिक्शा लूट लिया गया। इस लूट की रिपोर्ट चोरी में लिखी गयी। इसके बाद 23 अक्टूबर को मेन चौराहा पुरैना आंवला पुलिस पिकेट के पास से सौरभ गुप्ता सर्राफ की दुकान से चोर 12 लाख के सोने चांदी के आभूषण और नकदी नकब लगाकर ले गये।

इसी तरह 2018 में 9 दिसम्बर को पक्का कटरा मेन बाजार घनी आबादी के बीच दुकान का शटर तोड़कर प्रातः 5 बजे प्रदीप खण्डेलवाल सर्राफ की सोने चांदी के जेवरों की भरी अलमारी बुलेरो कार में चोरी कर बदमाश ले गये। इनमें से किसी भी घटना का खुलासा तो दूर पुलिस कोई सुराग तक नहीं लगा सकी है।

व्यापारियों ने धर्मपाल से जोर देकर मांग की कि इंस्पेक्टर आंवला सुनील कुमार को हटाकर एक ईमानदार इंस्पेक्टर की तैनाती करायें। जिससे इन वारदातों का खुलासा हो और आगे की घटनाएं होने से रुकें।

व्यापारी नेता सुनील गुप्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में हम व्यापारियों का एक शिष्टमंडल एसपीआरए डॉ. संसार सिंह व अन्य पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिल चुका है।

वहीं आंवला विधायक धर्मपाल सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र वह पुलिस कप्तान से मिलकर समस्या का समाधान करायेंगे।

By vandna

error: Content is protected !!