आंवला, aonla news, पुल निर्माण में अनियमितता,

आंवला (बरेली)। क्षेत्र के ग्राम लोहारी में ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पुल में अनियमितताओं को लेकर ठेकेदार और अवर अभियन्ता से शिकायतें की। रिफ्लैक्टर और आधी-अधूरी रेलिंग को लेकर ग्रामीणों में रोष दिख रहा था। इसी बीच फोन कर भाजपा नेता यशवन्त सिंह को भी बुला लिया गया।

यशवंत निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे फिर तत्काल ठेकेदार से बात कर अवर अभियन्ता आर बी यादव को भी वहीं बुला लिया। यहां इनसे मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराने तथा साइड से लगाने वाली रेलिंग को पूरा करने और रिफ्लेक्टर भी लगाने को कहा। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल को नीचा करके बनाया गया है। साथ ही कार्य को जल्दी पूरा करने के चक्कर में ठेकेदार पुल पर आधी-अधूरी रेलिंग लगा रहा है। साथ ही रिफ्लेक्टर भी नहीं लगाये गये हैं जिससे आये दिन हादसों का अंदेशा रहेगा।

बातचीत के बाद ठेकेदार और जेई ने ग्रामीणों को मानक के अनुरुप ही कार्य किये जाने का विश्वास दिलाया। सभी कार्य मानकों के अनुसार ही पूरे करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर यशवन्त सिंह के साथ राकेश कश्यप्, दुर्गेश सक्सेना, श्रीराम गौतम, आशीष हिंदू, शक्ति सिंह, अभय सक्सेना आदि मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!