बरेली समाचार- आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में भाजपा नेता के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज, तीन नामजद

आंवला (बरेली)। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विलायतगंज के आंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में गाली-गलौज और भाजपा नेता के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जिनमें से तीन को नामजद किया गया है। आरोप था कि विधायक धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में कुछ लोगों ने व्यवधान डालने का प्रयास और मारपीट की। लोगों के विरोध करने और पुलिस के आने पर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वहां से चले गए।

भाजपा नेता रामदीन सागर ने आंवला कोतवाली में दी गई नामजद तहरीर में कहा था कि वह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और उनकी पत्नी रेखारानी नगर पालिका परिषद आंवला की सभासद हैं। पार्टी के आह्वान पर वह अपने मोहल्ला विलायतगंज के आंबेडकर पार्क में पिछले वर्षों के भांति ही संविधान निर्माता बाबा साहब के जन्मदिन पर कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन करा रहे थे।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व आंवला से भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह थे। धर्मपाल सिंह के भाषण के उपरांत जब भंडारा चल रहा थे, उसी दौरान मोहल्ले के ही करीब दर्जनभर लोग वहां आ धमके और गाली-गलौच करते हुए उन पर समाज के लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया। आरोपियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। रामदीन सागर ने तहरीर में आगे कहा है कि जब उन्होंने और उनके भाई ने आरोपियों को ऐसा करने से मना किया तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की। कार्यक्रम में मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव किए जाने प्रार्थी अपनी जान बचा पाया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गए।

इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता रामदीन सागर की तहरीर पर शिवा उर्फ राजा बाबू पुत्र सुरेश, विशाल पुत्र वीरपाल और वीरपाल पुत्र हेतराम व एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि रामदीन घटना को बढा-चढाकर प्रस्तुत कर रहे हैं जबकि ऐसी कोई बात वहां पर हुई ही नहीं थी। वह छोटी-मोटी कहासुनी को तूल देने की कोशिश कर रहे हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago