आंवला (बरेली)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व आंवला से भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह के प्रतिनिधि प्रभाकर शर्मा ने आंवला पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उप जिलाधिकारी पारूल तरार और क्षेत्राधिकारी पुलिस चमन सिंह चावड़ा को सौंपे जिलाधिकारी बरेली के नाम ज्ञापन में उन्होंने कोतवाल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जांच कराने की मांग की है।
ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों क्षेत्र के रहगांवा और बचेरा के समीप जंगलों में गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना पर थाना पुलिस ने आनन-फानन में उक्त अवशेषों को गड्ढों में दफन करवा कर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। इस प्रकरण में अभी तक किसी के खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखी गई है। पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध कटान जारी है। उन्होंने ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया है कि पिछले दो माह में आंवला नगर में चोरी की कई घटनाएं हुईं लेकिन पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। प्रभाकर शर्मा वे इन सभी मामलों की अतिशीघ्र जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन देते समय प्रभाकर शर्मा के साथ कुलदीप सिंह, दुर्गेश सक्सेना, शैलेन्द्र सिंह, डॉ इन्द्रपाल सिंह, शक्ति सिंह, विवेक मिश्रा, रजतराज प्रेमी, रिषभ माहेश्वरी, माधव सिंह आदि थे।
गौरतलब है कि विधायक प्रतिनिधि के बुलावे के बावजूद भाजपा का कोई भी वरिष्ठ पदाधिकारी ज्ञापन देने नहीं पहुंचा। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह प्रभाकर शर्मा का व्यक्तिगत मामला है, उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।
बरेली@BareillyLive. इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की मासिक बैठक आज भवन में आयोजित की गयी जिसमें…
Bareillylive : बरेली के जाने माने प्रोफेसर अंशुल कुमार ने आज ग़ाज़ियाबाद के अजय कुमार…
Bareillylive : समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कालीबाड़ी में पूर्व वित्त…
Bareillylive : आज हर क्षेत्र में टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र…
Bareillylive : एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार (24 नवंबर 2024) को भरतनाट्यम के गुरुओं और विद्यार्थियों…
Bareillylive: जात-पात में बंटे हिंदू समाज को जागृत करते हुए एक रहने की इच्छा को…