आंवला (बरेली)। नगर में सोमवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया तथा ई-रिक्शा, बैटरियां एवं हजारों की नकदी ले उड़े। सुबह जब कारोबारियों ने अपनी दुकानें खोलीं तो चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी।
गंज निवासी पीयूष गुप्ता की रामनगर-बरेली मार्ग पर स्टेशन रोड अमन बिहार कालोनी के गेट पर मार्केट है। मंगलवार की रात चोरो ने मार्केट में स्थित तीन दुकानों को ताला तोड़ दिए। बदमाश एक दुकान से 8 नई बैटरियां और एक पुरानी बैटरी उठा ले गए। चोरों ने ई-रिक्शा की दो दुकानों के ताले भी चटका दिए तथा एक ई-रिक्शा और हजारो रुपये की नकदी ले उड़े। सुबह दुकानें खोलने पर घटना की जानकारी हुई। दुकानदार साजिद और दिनेश का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं। थाने में तहरीर दे दी है।
करीब 10 दिन पूर्व थाने के पीछे बसी नई कॉलोनी अशोक नगर में भी चोरों ने दो मकानों को अपना निशाना बनाया था तथा सामान सहित हजारों की चोरी कर ली थी। इसके अलावा एक मारवल की दुकान से भी एक रिक्शा चोरी हुआ था जिसे बाद में पुलिस ने तलाश लिया था। इसके अलावा नगर में पिछले सप्ताह भी एक दुकान काटकर चोरों ने हाथ साफ किया था।
पुलिस का कहना है कि गश्त के दौरान ई रिक्शा मिल चुका है। मामले की जांच की जा रही है। अतिशीघ्र चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
वहीं व्यापारी नेता लव शर्मा ने कहा है कि कोरोना के चलते वैसे ही व्यापार हानि में चल रहे हैं। ऐसे में व्यापारी के यहां चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा होना चाहिए।
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…
Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को…
Bareillylive : पं. जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा चौकी चौराहे पर स्थापित करने के लिए…
Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में आज से आयुष्मान कार्ड कैम्प शुरू हो…
Bareillylive : ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसियशन एवं शब्द गंगा मंच के संयुक्त तत्वावधान में रानीपुर…