भमोरा (बरेली)। ग्राम खेड़ा स्थित भाजपा कार्यलय पर हुई बैठक में भाजपा नेता आदेश प्रताप सिंह व राकेश मोहन त्यागी ने मण्डल अध्यक्ष रामफूल सिंह चौहान की अध्यक्षता मे बैठक की। इसमे कहा गया कि आगामी 5 जुलाई को पुराने सदस्यों की सदस्यता समाप्त हो रही है। 7 जुलाई को मण्डल में 6 हजार नये सदस्यों को सदस्यता ग्राहण करायी जाएगी। बैठक में संकल्प लिया गया कि प्रत्येक बूथ को मजबूत करना है। इस मौके पर गिरीश गुप्ता नरेन्द्र गुप्ता ब्रजपाल शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।
मठिया से घण्टे और मूर्ति चोरी
भमोरा। थाना क्षेत्र के गांव देवचरा स्थित ठाकुरद्वारा मन्दिर के पास बने ब्रह्रमदेव स्थित मठिया से सोमवार रात चोरों ने दुर्गा जी की एक किलो पीतल की मूर्ति के साथ आधा किलो के तीन घण्टे चोरी कर लिये। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण पूजा करने गये तो घटना की जानकारी हुई। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। मन्दिर पर कोई पुजारी ना रहने के कारण घटना की तहरीर थाना पुलिस को नहीं दी गयी।