आंवला,बरेली, नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक, aonla news, bareilly news, bareilly live,

आंवला (बरेली)। नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में 34 प्रस्तावों में से 30 पर मौजूद सभी सभासदों ने एकस्वर में सहमति प्रदान कर दी। इसमें लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी सभासदों द्वारा पार्किंग शुल्क यानि पड़ाव शुल्क की वसूली के प्रस्ताव को पास करने पर हुई। हालांकि इस प्रस्ताव का विरोध बैठक में मौजूद आठ सभासदों ने किया था। इस दौरान कुल 25 सभासदों में से 23 सभासद ही मौजूद रहे।

आठ सभासदों ने किया विरोध

पालिका बोर्ड की बैठक में लालमन मौर्य, सचिन गुप्ता, रईस अहमद कल्लू सहित आठ सभासदों ने कहा कि पार्किंग शुल्क के नाम पर नगर के प्रवेश द्वारों पर डंडाधारी कुछ लोग अवैध वसूली करते है। इससे पालिका के साथ-साथ सरकार, क्षेत्रीय सांसद एवं सिंचाईमंत्री की छवि भी धूमिल हो रही ह।ै इस कर से आम जनता त्रस्त है, इसको बंद किया जाना चाहिए। पार्किंग शुल्क का विरोध करने वालों में सोमवती, लक्ष्मी मौर्य, रेखारानी, नफीस अहमद ने कहा कि हमें जनता ने चुनकर भेजा है। यदि जनता को इस शुल्क से दिक्कत है तो इसे तत्काल बंद किया जाए।

15 सभासदों की है पार्किंग ठेके पर सहमति-चेयरमैन

पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप पालिका की आय बढ़ाने हेतु इस ठेके की नीलामी की गई थी। 31 मार्च को ठेका समाप्ति के बाद आचार संहिता के कारण इस ठेके की अवधि 3 माह आगे बढा दी गई। आज हुई बोर्ड की बैठक में बिन्दु सं0-1 पर इस ठेके की अगले 9 माह की नीलामी पर मौजूद सभासदों में से 15 की सहमति के बाद ही इस ठेके का प्रस्ताव पारित किया गया है।

बोले अधिवक्ता-अवैध है पार्किंग शुल्क की वसूली

वरिष्ठ अधिवक्ता डा. निर्दोष चतुर्वेदी का कहना है कि दो दशक पूर्व जिला परिषद द्वारा भी पड़ाव शुल्क लगाया गया था। उसके द्वारा इसी प्रकार की अवैध वसूली की गई थी, जिसका विरोध हुआ कोर्ट में याचिका दाखिल की गई और जनता की जीत हुई। यह सरासर अवैध, और गलत है, इसको तत्काल बंद करना चाहिए।

ये प्रस्ताव हुए पारित

पार्किंग शुल्क ठेके की नीलामी, पालिका की कृषि भूमि को दो वर्ष तक पेशगी पर देने, पालिका की दुकानों को नीलाम करने, ठेलों द्वारा गंदगी फैलाने पर जुर्माना 5 सौ से एक हजार तक वसूलने, रात्रि में 8 बजे के बाद नगर के अंदर बडे़ वाहनों के प्रवेश पर रोक, सभासदों को मोबाइल दिए जाने, गर्मी में 35 वाटर फ्रिजर लगाए जाने, प्रमुख धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार, निष्प्रोज्य सामग्री की नीलामी, पालिका कार्यालय के बाहरी व शिवाजी मार्ग के पास पालिका की भूमि पर दुकानों का निर्माण कराकर पालिका की आय में वृद्धि करना, नगर के बाहर भूमि जल संरक्षण लगाने, 50 एचपी का टयूबबैल लगाने, विभिन्न स्थानें पर समरसेबिल के बोरिंग सहित अन्य विकास कार्यो को बोर्ड की बैठक में पारित किया गया।

By vandna

error: Content is protected !!