देखें Video : आंवला पुलिस के बारे में ये क्या कह गये पालिकाध्यक्ष- Bareilly News

आंवला (बरेली)। रविवार को नगर में निकाली जाने वाली रामबारात से पहले पुलिस प्रशासन के साथ रामलीला कमेटी और भाजपाईयों के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी। मुद्दा रहा डीजे लगाना। लेकिन इसी नोकझोंक के बाद पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने पुलिस कर्मियों के लिए जो कहा वह किसी परिपक्व जनप्रतिनिधि से आशा नहीं की जा सकती।

हुआ यूं कि आंवला में बीते पांच दिनों से रामलीला चल रही है। इसी क्रम में आज रविवार को रामबारात निकाली जानी थी। राम बारात में आयोजकों ने साउण्ड के लिए डीजे भी लगा रहे थे। आंवला चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार तैयारियों का जायजा लेने गये तो डीजे के बाबत पूछा। बताया गया कि बारात में डीजे भी साथ चलेंगे। इस पर चौकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार ने डीजे न लगाने को कहा तो कमेटी सदस्य व चेयरमैन संजीव सक्सेना ने थाने पहुंचकर कोतवाल सुनील कुमार से तीखी नोंकझोक की।

संजीव बोले कि आंवला में दोनों समुदाय के लोग गंगा-जमुनी तहजीब व आपसी सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाते हैं। पुलिस प्रशासन यहां का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा है। प्रशासन ने पीस कमेटी की मीटिंग करके रामबारात निकाले जाने को लेकर कोई कार्य नहीं किया। अब जब बारात निकाली जानी है तो डीजे हटवाने को कहा जा रहा है। इस पर कोतवाल ने कहा कि वह तो कोर्ट के आदेश का पालन करने को कह रहें हैं। यदि कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया तो वह मुकदमा दर्ज कर देंगे।

इस पर चेयरमैन संजीव सक्सेना ने एक वर्ग विशेष की बात कहते हुए कहा कि यहां का पुलिस प्रशासन बसपा की मानसिकता के अनुरूप कार्य कर रहा है। इसके द्वारा लोकसभा चुनावों में भी बसपा को समर्थन किया गया तथा प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर भी फड़वाये गये।

अभी कुछ दिनों पूर्व ही जब मोहर्रम के ताजिये और गणेश शोभायात्रा एक साथ शांति के साथ निकली थी। किसी समुदाय के किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति नहीं हुई, किन्तु पुलिस ने बाद में नगर पालिका बोर्ड के सभी सदस्यों पर 107/16 की कार्यवाही कर दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि यहां का पुलिस प्रशासन हमारे शहर को संवेदनशील बनाना चाहता है। बाद में काफी देर तक पुलिस प्रशासन, चेयरमैन एवं कमेटी के बीच चली वर्ता के बाद श्रीराम बारात निकाली गई। इससे पूर्व हुई तीखी गर्मागर्मी में कमेटी ने श्रीराम बारात न निकालने तक की चेतावनी दे दी थी।

vandna

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

4 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

5 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

10 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

24 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

24 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago