bareilly news

आंवला (बरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की आवासीय कालोनी मेंं एक युवा जोड़े को रंगरेलिया मनाते हुए कालोनी वासियों ने पकड़ लिया। मामले की शिकायत सीएचसी प्रभारी डा. राजेन्द्र से की गयी।

कालोनी में रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि वह कालोनी में पिछले काफी समय से रह रहे हैं। इसी कालोनी की दूसरी मंजिल पर रहने वाला एक युवक एक युवती के साथ रंगरेलियां मना रहा था। जानकारी मिली तो हमने उसे रंगे हाथो पकड़ लिया तथा सीएचसी प्रभारी से कार्यवाही की मांग की।

उन्होंने बताया कि 108 व 102 का चालक कालोनी में दूसरी मंजिल पर रहता है। अक्सर वह अंजान महिलाओं व युवतियों को यहां लाता रहता है जिससे कालोनी का माहौल खराब हो रहा था। अनेक बार कालोनी निवासियों ने उसे समझाया किन्तु वह नहीं माना शुक्रवार की दोपहर वह एक युवती के साथ रंगरेलियां मना रहा था। इस पर कालोनी वालों ने उसे पकड़कर सीएचसी प्रभारी को सौंप दिया तथा कार्यवाही की मांग की है।

डा. राजेन्द्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभाग को लिखकर दे दिया गया है। शीघ्र ही विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

By vandna

error: Content is protected !!