भमोरा (बरेली)। सोमवार दोपहर मैच देखने घर से गया एक छात्र शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। मंगलवार को उसके पिता ने थाने में तहरीर दी।

ग्राम हिम्मतपुर ताहरपुर निवासी राजवीर ने बताया कि उसका बेटा रंजीत (14) सिरोही के एक विद्यालय में कक्षा 9वीं कक्षा में पढ़ता है। शारदीय नवरात्र की नवमी पर अवकाश के दौरान वह साथी बच्चों के साथ खेलकूद रहा था। पूर्वाह्न करीब 11 बजे वह बरेली बदायूं रोड के समीप हो रहे मैच को देखने की बात कह कर घर से निकला पर शाम तक वापस नहीं पंहुचा। चिंता होने पर परिवार वालों ने उसे पास-पडोस के घरों के आलावा, गांव और रिश्तेदारों में भी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार दोपहर बाद रंजीत के पिता ने थाना भमोरा में बेटे को लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

———————————————-

रुपयों के लेनदेन के मामले में सांसद का रिश्तेदार गिरफ्तार

भमोरा (बरेली)। रुपयों के लेनदेन के मामले में अदालत से जारी हुए वारंट पर सांसद के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर भमोरा पुलिस ने जेल भेजा दिया

राजूपुर निवासी राजकुमार उर्फ सिन्टू कश्यप पूर्व जिला पंचायत सदस्य का पति व आंवला से भाजपा सांसद का रिश्तेदार है। उसने वर्ष 2016 में रामगंगा आदि नदियों से मछली पकड़वाने का ठेका लिया था जिसे कुछ दिन बाद एक सपा नेता ने निरस्त करा दिया। उससे पूर्व सिन्टू कश्यप से बहेड़ी के समीप के एक गांव के रहने वाले जीवन राम ने अपने क्षेत्र में पिपरा खमरिया नदी का उप ठेका लिया था और बदले में सिन्टू को 25 हजार रुपये दिये। सिन्टू का ठेका निरस्त होने पर जीवन राम ने अपने रुपये वापस मांगे। सिंन्टू के अनुसार उसने चेक के द्वारा रुपये वापस कर दिए। उधर जीवन राम ने रुपये नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए आदालत के आदेश पर सुभाष नगर थाने में सिन्टू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने धारा 406 का केस दर्ज कर लिया। अदालत में हाजिर होने के लिए सिन्टू के नाम कई समन जारी हुए और बाद में बीडब्ल्यू वारंट जारी हुआ। आरोप है समन/वारंट भमोरा थाना पुलिस छुपाती रही। इस पर सिन्टू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया। भमोरा पुलिस ने रविवार की रात सिन्टू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!