दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कार्यक्रम के तहत खेल उत्सव का उद्घाटन करने यहां आए कटारिया ने एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य की पिछली बसपा और सपा की सरकार ने सेक्यूलरिज्म के बहाने तुष्टीकरण का खेल खेलती रही है। योगी सरकार के समय में तुष्टीकरण खत्म हुआ तो दंगे भी थम गये। उन्होंने कहा कि इस बार कांवड यात्राओं में डीजे पर भी रोक नहीं लगी, लेकिन दंगे कहीं नहीं हुए। पिछली सरकारों की तुष्टीकरण की नीति के चलते खुराफाती तत्वों के हौसले बुलंद रहते थे जिसकी वजह से दंगे भडकते थे।
कहा कि राज्य की कल्याणकारी योजनाओं में धर्म और जाति के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। कानून का उल्लघन करने वाले चाहे किसी भी धर्म और जाति के हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने पांच महीने के अल्पकार्यकाल में ही अपने चुनावी घोषणाओं पर अमल कर दिया है। महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो दल बनाए गए। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कार्मचारियों की भर्ती में साक्षात्कार की परंपरा को खत्म किया गया है। उन्होने कहा कि किसानों की कर्ज माफी के अलावा उन्हें उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए गेहूं की सरकारी खरीद पर ज्यादा जोर दिया गया। उन्होनें बताया कि इस साल राज्य में 38 लाख मीट्रिक टन गेंहूं खरीदी गई है। इससे पहले गेहूं की सरकारी खरीद महज 10-11 लाख मीट्रिक टन ही होती रही है।
भाजपा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर के सात दिन से लापता होने के बारे में बात करने पर उन्होने कहा कि वे अपने परिवार को बताए बिना कहीं साधना करने चले गए हैं। परिवार और पार्टी के लोगों से सम्पर्क न होने के कारण उन्हें खोजनें का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस भी उन्हें खोजनें में जुटी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे जल्द वापस लौट आएंगे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…