बरेली, एक जिला-एक उत्पाद , जरी उद्योग, Bareilly-news,

बरेली। एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत बरेली में अब बांस-बेंत उद्योग और सुनारी-आभूषण कारीगरी को भी शामिल किया गया है। जरी उद्योग पहले से ही शामिल था। इन उद्योगों के दस दिनी प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 मई तक आमंत्रित किए गए हैं।

आवेदन www.diupmsme.upsdc.gov.in के जरिए किए जा सकते हैं। आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो। आवेदक इन क्षेत्रों में ही कार्य करता हो। चयन बाद आवेदकों को दस दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

By vandna

error: Content is protected !!