बरेली। सिविल डिफेन्स के सिविल लाइन डिवीजन की बैठक गुरुवार को बिहारीपुर पोस्ट के अन्तर्गत झगड़े वाली मठिया के निकट प्राथमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड वैक्सीनेशन, मतदाता जागरूकता और मतदान दिवस पर किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। साथ ही आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत वार्डन्स की ड्यूटी पर चर्चा की गयी।
बैठक में वार्डन सेवा के प्रमुख चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने कोविड वैक्सीनेशन और मतदान दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले सिविल डिफेन्स के तीनों प्रभागों के वार्डनों की प्रशंसा की। उन्होंने इन वार्डनों को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देने की बात कही। इस दौरान मौजूद पोस्ट वार्डनों ने मतदान ड्यूटी के दिन आयी समस्याओं को उठाया। इस पर सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने आगामी आयोजनों में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का आश्वासन दिया।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने डिवीजन की समस्त पोस्टों द्वारा पिछले महीने किये कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने मतदान दिवस पर वार्डनों द्वारा वोट डालने में किये सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। साथ ही समस्त पोस्ट वार्डनों को अपने सेक्टर वार्डनों को सक्रिय करते हुए समाज के लोगों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने कहा कि महिलाओं और विद्यार्थियों को अग्निशमन के प्रति जागरूक करते हुए उनके लिए छोटे-छोटे प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जायें।
बैठक का आयोजन बिहारीपुर के पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर के सौजन्य से किया गया था। आयोजन में बिहारीपुर के वार्डनों का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर चीफ वार्डन राजीव शर्मा,डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार, सहायक उप नियंत्रक प्रमोद डागर, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव,डिप्टी डिवीजनल वार्डन मानस पन्त,स्टाफ आफीसर डा.उस्मान नियाज, आईसीओ जफर इकबाल बेग,अनिल कुमार शर्मा, फिरोज हैदर,पोस्ट वार्डन स्वदेश कुमारी, अर्चना राजपूत, आलोक शंखधर, डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तॉशु दीक्षित,सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता, मोहित खण्डेलवाल,विशाल शर्मा, संजय पाठक, सुशील कुमार, अमरदीप रस्तोगी मौजूद रहे।