अप्रिलिया की दो स्पोर्ट्स बाइक्स भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। अप्रिलिया ने अपनी दो नई सुपरबाइक्स अप्रिलिया आरएस 660 (Aprilia RS 660) और ट्यूनो 660 (Aprilia Tuno 660) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। आरएस 660 की कीमत 13.39 लाख रुपये जबकि ट्यूनो 660 की कीमत 13.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) है। कंपनी ने देशभर में पिछले महीने ही देशभर में इनकी बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया था। हालांकि, कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इन दोनों मोटरसाइकिलों के बारे में अभी तक कोई जानकारी अपडेट नहीं की है। सूत्रों के अनुसार, इऩ दोनों मोटरसाइकिलों की डिलीवरी खरीदार को पूरा भुगतान करने के बाद लगभग 8 सप्ताह मिलेगी।

Aprilia RS 660 की खासियत

यह  एक बेहद शार्प दिखने वाली मोटरसाइकिल है जिसमें ट्रिपल एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी टेललाइट्स, एक स्पोर्टी फेयरिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट है। इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार और रियर-सेट फुटपेग भी मिलते हैं जो इसे एक आक्रामक राइडिंग रुख प्रदान करते हैं। हालांकि वाइड सीट सुनिश्चित करती कि राइडर को कंफर्ट मिल सके।

Aprilia Tuno 660 की खासियत

अप्रिलिया ट्यूनो 660 को आरएस 660 के प्लेटफॉर्म पर ही पर बनाया गया है और इन दोनों स्पोर्टस मोटरसाइकिलों के बहुत सारे डिजाइन एलिमेंट्स समान हैं। हालांकि, हालांकि फेयरिंग डिजाइन और सिंगल-पीस हैंडलबार में अंतर हैशामिल हैं। इन बदलावों के कारण ट्यूनो की सवारी आरएस की तुलना में काफी आरामदायक है।

दोनों मोटरसाइकिलों में समानता

दोनों मोटरसाइकिल में एक समान 659 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगालेकिन पावर आउटपुट थोड़े अलग हैं। ट्यूनो 660 में मोटर 95 पीएस की पीक पावर और 67 एनएम का अधिकतम टॉर्क मिलता है, जबकि आरएस 660 थोड़ा अधिक शक्तिशाली है जिसमें 100 पीएस का पावर और 67 एनएम का टॉर्क मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो क्लचलेस अप और डाउन-शिफ्ट के लिए एक क्विकशिफ्टर के साथ आता है।

अप्रिलिया आरएस 660 और ट्यूनो 660 बहुत सारे फीचर्स और इक्विपमेंट्स के साथ उपलब्ध हैं, जैसे एक फुली डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मल्टी-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, एंटी-व्हील कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और राइडिंग मोड्स ( कम्यूट, डायनामिक, इंडिविजुअल, चैलेंज और टाइम अटैक)।

ट्यूनो कॉन्सेप्ट ब्लैक, इरिडियम ग्रे और एसिड गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जबकि आरएस एपेक्स ब्लैक, लावा रेड और एसिड गोल्ड कलर में उपलब्ध होगी। दोनों मोटरसाइकिलों को सीबीयूव (CBU) आयात मार्ग के माध्यम से भारतीय बाजार में लाया जा रहा है।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

14 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago