archery
concept pic

बरेली। रायफल क्लब की रेंज पर आगामी 15 मई से स्कूली बच्चों हेतु एक माह का तीरंदाजी एवं इन्डोर एयर राइफल व एयर पिस्टल के प्रशिक्षण शिविर राइफल क्लब बरेली की रंेज पर प्रारम्भ होंगे। इस निर्णय की घोषणा क्लब अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी बरेली सुरेन्द्र सिंह ने की। उन्होंने कहा कि क्लब के भवन का जीर्णोद्धार, समरसेविल पम्प तथा शूटिंग रेंज पर नये उपकरण एसी तथा सेन्सर आदि लगाये जायेंगे। बैठक का संचालन करते हुए क्लब के सचिव कुँवर तुषार चन्द्रा एडवोकेट ने कहा कि पूर्व जिला जेल की कुछ भूमि क्लब को तीरंदाजी रेंज के लिए आवंटित की जानी चाहिए।

क्लब के संरक्षक महीपाल सिंह ने प्रस्ताव दिया कि टेस्ट फायरिंग राइफल क्लब बरेली की रेंज पर करायी जाये। सभी प्रस्ताव स्वीकृत करते हुए जिलाधिकारी ने शीघ्र ही क्लब के कक्षों को सुसज्जित करने, नये बाथरूम बनवाये जाने तथा रेंज की दीवार को ऊँची करने के निर्देश दिये। महासचिव नगर मजिस्ट्रेट मनोज ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विशेष रूप से अपर जिलाधिकारी एसपी सिंह, उप जिलाधिकारी (सदर) अपूर्वा दुबे व एमपी सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध, डा. बी0एन0 दुबे उप निदेशक सूचना, ब्रजपाल सिंह तहसीलदार सदर, रवीन्द्र सिंह यादव, मंजू यादव, काजी अलीम उद्दीन, राजेश सिंह यादव, राशिद रजा खाँ, अनीता यादव, नरीन्द्र सिंह, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, रोशन सिंह राठौर, भारत भूषण शील, सतीश अरोड़ा, जगमोहन सिंह यादव, सरदमन सिंह, आदेश कुमार दीक्षित आदि मौजूद रहे।

archery

One thought on “स्कूली बच्चों के लिए तीरंदाजी एवं शूटिंग ट्रेनिंग कैम्प 15 मई से”

Comments are closed.

error: Content is protected !!