Categories: Bareilly NewsNews

धूमधाम से मना आर्मी डे, दिखाये घुड़वारी के करतब और रंगारंग कार्यक्रम

बरेली। गरुड़ डिवीजन में शनिवार को आर्मी डे यानि सेना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यहां स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं तो सेना के घुड़वारों ने करतब दिखाये। जवानों और कलाकारों को 6 माउण्टेन डिवीजन के जनरल आफिसर आफ कमाण्ड मेजर जनरल कवीन्द्र सिंह ने पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे यूबी एरिया के जीओसी लेफ्टिनेण्ट जनरल हरीश ठुकराल। इसके अतिरिक्त 6 माउण्टेन डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कवीन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर बिशप कोनराड, आर्मी स्कूल समेत अनेक स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इन कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश समेत भारत वर्ष के कई राज्यों की सांस्कृतिक आकर्षक झलकियां पेश की गयी। इस अवसर पर देशभक्ति गीत, नृत्य, गायन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

हथियारों का प्रदर्शन, बच्चों ने की मस्ती

इसके अतिरिक्त इस अवसर पर वहां सेना के उपकरणों एवं छोटे हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया था। आर्ट गैलरी में युद्ध के दौरान हुईं घटनाओं और वीर जवानों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शित किये गये सैन्य उपकरणों में फायर उपकरण, हेलीकाप्टर के माडल लगाये गये थे। 9 एमएमं कारबाइन, इंसास, मोर्टार, 9 एमएम एलएमजी, फायर फ्लेम लगाये गये थे। 9 एमएम ब्राउनी पिस्टल, फील्ड गन में एलएफजी (लाइट फील्ड गन), आकर्षण का केंद्र रहे।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के साथ छोटे बच्चों के हाथों तिरंगे गुब्बारे और सफेद कबूतर हवा में छोड़कर किया गया। मुख्य अतिथि को पायलट करते हुए बरेली कालेज की एनसीसी की दो अण्डर ऑफिसर आयोजन स्थल पर लेकर आयीं।
इस अवसर पर बच्चों के एक गेम जोन बनाया गया था। यहां बच्चों के लिए मिक्की माउस जम्पिंग के साथ ही विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए फूड स्टॉल भी लगाये गये थे। यहां जवानों और सिविलियन्स के बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम में गरुड़ डिवीजन के सीओ कर्नल मनोज सिलोत, मेजर राजदीप सिंह, सेना अनेक सीनियर आफिसर्स तथा जवान और उनके परिवारों के साथ लगभग 2000 स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago