art of living bareilly art of living bareillyबरेली। आर्ट ऑफ लिविंग बरेली चैप्टर की ओर से यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय पीडीएस का समापन रविवार को हो गया। पीडीएस में प्रशिक्षक महेश शर्मा ने खेल-खेल में रोचक तरीकों से लोगों को फन, स्पोर्ट्स, म्यूजिकल योगा करना सिखाया। साथ ही उन्होंने शरीर के लिए योग और मन के लिए प्राणायाम को जरूरी बताया।

कार्यक्रम में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार भी शामिल हुए। उन्होंने यहां लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा- यदि रोज एक व्यक्ति नाराज होगा तो सालभर में 365 लोग नाराज हो जाएंगे। इसलिए, लोगों को यह कोशिश करनी चाहिए कि हमसे कोई व्यक्ति नाराज न हो। इसे दिनचर्या में शामिल करें। यह तभी संभव है तब व्यक्ति का तन मन स्वस्थ्य हो। इसके लिए योग बेहतर माध्यम है।

संस्था के विशेष कुमार ने बताया, तीन दिवसीय प्रशिक्षण में 500 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था की रीना अग्रवाल, ममता दीक्षित ने बताया, स्वस्थ समाज के लिए योगासन समय की जरूरत बन गई है। लोगों की मांग पर अब 15 सितंबर से हैप्पीनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अंकित अग्रवाल, गोपाल शरण अग्रवाल, संदीप अरोड़ा आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!