कार्यक्रम की मुख्य संयोजक हिमानी साहनी एवं गोपाल सरन अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम में सभी टीचर्स और स्वयंसेवकों ने भरपूर योगदान दिया। उन्होंने रंगोली व् अन्य कला कृतियों से आयोजन स्थल को सजार चार चांद लगाने वाली प्रतिभा, आँचल और खुशबू का विशेष आभार जताया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ एक छोटी बच्ची नोरा के साथ अन्य लोगों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद गुरु वंदना की गयी। संस्था के गायक रोहित कुकरेती ने अपने भजनों के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद लोगो जमकर नृत्य किया। इसके बाद लोग ध्यान में भी डूबे और ईश्वरीय आनन्द प्राप्त किया।
ध्यान आर्ट आॅफ लिविंग के सीनयर टीचर पार्थो कुनार ने कराया। अन्य शिक्षिकाओं ने गुरु वंदना प्रस्तुत की। श्री कुनार ने संचालन करते हुए आर्ट आफ लिविंग के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इस बीच वहां पहुंचे केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षिका नीरा चोपड़ा, नवनीत सिंह, प्रीती लुनिआल, ममता दीक्षित, रीना अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। अन्य टीचर्स अरुण सामंत, सुगंध, स्वेता कुनार, शमा गुप्ता, नीता, अंजुल और शेफाली ने भी सहायोग किया। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों अंकित, संदीप और विशेष कुमार का भी सहयोग रहा। अंत में आभार हिमानी साहनी ने व्यक्त किया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…