बरेली। आर्ट ऑफ लिविंग के बरेली चैप्टर ने संस्था के प्रणेता श्री श्री रवि शंकर जी का 61वां जन्म दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर सी.बी.गंज स्थित होटल मान्या पैलेस में श्रीश्री के चित्र के समक्ष उनके शिष्यों ने केक काटा और कहा-हैप्पी बर्थ डे टू गुरू जी।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजक हिमानी साहनी एवं गोपाल सरन अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम में सभी टीचर्स और स्वयंसेवकों ने भरपूर योगदान दिया। उन्होंने रंगोली व् अन्य कला कृतियों से आयोजन स्थल को सजार चार चांद लगाने वाली प्रतिभा, आँचल और खुशबू का विशेष आभार जताया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ एक छोटी बच्ची नोरा के साथ अन्य लोगों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद गुरु वंदना की गयी। संस्था के गायक रोहित कुकरेती ने अपने भजनों के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद लोगो जमकर नृत्य किया। इसके बाद लोग ध्यान में भी डूबे और ईश्वरीय आनन्द प्राप्त किया।
ध्यान आर्ट आॅफ लिविंग के सीनयर टीचर पार्थो कुनार ने कराया। अन्य शिक्षिकाओं ने गुरु वंदना प्रस्तुत की। श्री कुनार ने संचालन करते हुए आर्ट आफ लिविंग के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इस बीच वहां पहुंचे केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार का अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षिका नीरा चोपड़ा, नवनीत सिंह, प्रीती लुनिआल, ममता दीक्षित, रीना अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। अन्य टीचर्स अरुण सामंत, सुगंध, स्वेता कुनार, शमा गुप्ता, नीता, अंजुल और शेफाली ने भी सहायोग किया। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों अंकित, संदीप और विशेष कुमार का भी सहयोग रहा। अंत में आभार हिमानी साहनी ने व्यक्त किया।