#महाकुम्भ में #ArtofLiving, गुरुदेव श्रीश्री रवि शंकर, #Mahakumbh,

26 फरवरी तक free नाड़ी परीक्षा, अनुभवी आयुर्वेदिक चिकित्सक देंगे परामर्श

प्रयागराज@BareillyLive. महाकुम्भ में आर्ट ऑफ लिविंग का शिविर प्रारम्भ हो चुका है। शिविर में गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर एक से पांच फरवरी तक रहेंगे। शिविर स्थापना बजरंगदास मार्ग, सेक्टर 8 महाकुंभ नगर में की गयी है। इसमें महाकुंभ में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के ठहरने और निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है।

आर्ट ऑफ लिविंग प्रयागराज के प्रमुख सदस्य विनय गोयल ने बताया कि श्रद्धालु शिविर से केवल 800 मीटर की दूरी पर गंगा स्नान कर सकेंगे। बताया कि लोगों के ठहरने के लिए डॉरमेट्री, डीलक्स और सुपर लक्जरी कॉटेज की व्यवस्था की गई है। साथ ही एक विशाल सत्संग सभागार भी बनाया गया है जिसमें श्रद्धालु प्रतिदिन मौन, ध्यान साधना और वैदिक पूजाओं में भाग ले सकते हैं।

कैम्प में आज 22 जनवरी से आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी दिव्यानंद श्रीमद्भागवत महापुराण का प्रवचन भी किया जाएगा। इस सभागार में प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक सत्संग, गुरुपूजा और रुद्रपूजा का आयोजन किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु हर दिन बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं।

संस्था की स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य स्वामी वैशम्पायन ने बताया कि कैंप में गत 13 जनवरी से श्री श्री तत्त्व द्वारा निःशुल्क नाड़ी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सक लोगों को नाड़ी परीक्षण द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दे रहे हैं। लोग आगामी 26 फ़रवरी तक अनुभवी चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह ले सकते हैं। इस दौरान वहाँ आयुर्वेदिक दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है जहाँ से लोग आवश्यक दवाईयाँ खरीद सकेंगे।

विनय गोयल ने बताया कि गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर एक से 5 फरवरी तक महाकुम्भ में सम्मिलित होंगे। विश्व के 180 देशों से आर्ट ऑफ लिविंग के हजारों श्रद्धालु तीर्थराज प्रयाग पहुंच रहे हैं, जो गुरुदेव की उपस्थिति में महाकुंभ में दिव्य गंगा स्नान के साथ मौन, ध्यान, सुदर्शन क्रिया और सत्संग का अनुभव करेंगे।

गुरुदेव ने महाकुम्भ की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए राज्य और केन्द्र सरकार की सराहना की। कहा- “जिस तरह से इतनी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा की गई व्यवस्थाएँ वास्तव में आश्चर्यजनक और अद्वितीय हैं। यह विश्व के लिए एक अध्ययन का विषय है। पूरी दुनिया भारत की क्षमता पर चकित है, जो इतने विशाल महाकुंभ को इतनी सहजता से आयोजित कर रहा है।“

महाकुंभ में देश-विदेश से पहुंचने वाले करोड़ों श्रद्धालु और साधक कैम्प में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रस्तुत ‘आदि शंकराचार्य सीरीज’ के माध्यम से सनातन धर्म को पुनःस्थापित करने वाले जगतगुरू आदि शंकराचार्य की फिल्म भी देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!