बरेली। सावन के पवित्र मास में आर्ट ऑफ लिविंग बरेली चैप्टर की ओर से पांच दिवसीय श्रीश्री नाट्य योग कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। कोर्स का शुभारम्भ 28 जुलाई को हो चुका है जो पहली अगस्त तक चलेगा। कोर्स में 70 से भी ऊपर लोग इस नृत्य योग को सीख रहे हैं। कोर्स का आयोजन टीचर नीता मूना और अंजुल अग्रवाल ने किया है।
मुम्बई से आईं श्रीश्री नाट्य(नृत्य) योग व भरतनाट्यम की एक्सपर्ट मेघना सुनील ने कहा सावन मास में बरेली में कोर्स कर रहे लोगों को आनंद तांडव कराया गया। कोर्स के माध्यम से लोगों को नाट्य( नृत्य) के जरिए योग, मैडिटेशन, प्राणायाम, कराया गया। इसको करके लोगों में जबरदस्त ऊर्जा का संचार हुआ।
टीचर नीता मूना और अंजुल अग्रवाल ने बताया यह कोर्स दो बैच में कराया जा रहा है जिसमें सुबह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे गंगाचरण ऑडिटोरियम में और शाम को 4ः30 से 6ः30 बजे तक गंगाशील के ऑडिटोरियम हॉल में हो रहा है। मीडिया प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि कोर्स का समापन एक अगस्त को होगा।