Bareilly news बरेली। आर्ट ऑफ लिविंग बरेली चैप्टर की ओर से तीन दिवसीय पीडीएस प्राणायाम ध्यान शिविर का शुभारंभ यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर विधायक राजेश कुमार मिश्रा ‘पप्पू भरतौल’ रहे।

पीडीएस के पहले दिन आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनेशनल टीचर महेश शर्मा ने लोगों को म्यूजिकल योगा प्राणायाम कराया व उसके फायदे भी बताये। बताया कि जब तक हम बच्चे हैं तब तक बचे हैं और जब हम बड़े हैं तब हम पड़े हैं। इसलिए हम सभी को अपने अंदर के बचपन को हमेशा बनाए रखना है चेहरे की और भीतरी मुस्कान को ज्यादा से ज्यादा बनाये रखना है।

Bareilly news

विशेष कुमार ने लोग केवल इंटरनेशनल योगा डे पर ही नहीं बल्कि हर दिन योग करें। बताया इसी उद्देश्य के चलते इस बड़े स्तर पर पीडीएस का आयोजन किया गया है जिसका समापन 10 तारीख को किया जाएगा।

ममता दीक्षित व रीना अग्रवाल ने बताया समस्त प्रकार की बीमारियों का मूल कारण तनाव है। आज हर आयु के लोगों को तनाव प्रभावित कर रहा है जिससे लोग बीमारियों से घिर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से टीचर ममता दीक्षित, रीना अग्रवाल, विशेष कुमार अंकित अग्रवाल, गोपाल शरण अग्रवाल, संदीप अरोड़ा, मुख्य सहयोग रहा।

error: Content is protected !!