Bareilly News

कोरोना के कहर के बीच मदद को आगे आया ‘आर्ट ऑफ लिविंग’, उपलब्ध कराएगा उपकरण

बरेली। कोरोना के कहर के बीच तमाम समाजसेवी संस्थाएं मानवता की सेवा के लिए आगे आ रही हैं। इसी क्रम में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर व उनकी संस्था आर्ट आफ लिविंग ने ऐसी आपदा के वक्त में मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये हैं। संस्था के बरेली चैप्टर के प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी नीतीश कुमार से मिलकर मदद का प्रस्ताव रखा। डीएम ने चिकित्सकीय उपकरणों की जरुरत की बात कही तथा आर्ट आफ लिविंग के प्रयासों की सराहना की।

आर्ट आफ लिविंग की ओर से जिलाधिकारी को बताया कि श्री श्री रविशंकर जी के मार्गनिर्देशन में आर्ट आफ लिविंग ने एक अनूठी पहल शुरु की है। मिशन जिंदगी। संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक कोरोना पीड़ितों के पास पहुंचकर मदद करना है। बड़ी संख्या में वालेंटियर्स इस काम में लगे हुए हैं।

बताया कि इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ ह्यूमन वेल्यूज यानी आईएएचवी जो कि आर्ट आफ लिविंग की ही एक अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी संस्था है, की मदद से कोरोना की विभिषिका से लड़ने के लिए अभियान शुरु किया जा चुका है। संस्था के सीईओ रमेश रमन का एक पत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा। पत्र में कहा गया है कि संस्था की ओर से महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक तथा गुजरात में करीब बीस करोड़ रुपये के चिकित्सकीय उपकरण दिए जा चुके हैं। साथ ही पिम्परी में 500 बेड, पुणे में 1600 बेड तथा बंग्लौर में 300 बेड के कोविड अस्पताल की स्थापना भी की जा चुकी है। संस्था ऑक्सीजन कंस्नट्रेटर, वेंटीलेटर, मास्क, पीपीई किट, बेड तथा अन्य आवश्यक सामान के रुप में प्रशासन की मदद करने को तैयार है।

डीएम ने की सराहना

डीएम नीतीश कुमार ने आर्ट आफ लिविंग के प्रयास की सराहना की। साथ प्रशासन की ओर से चिकित्सकीय उपकरणों की जरुरत के सन्दर्भ में अपना पत्र भी संस्था को सौंपा। आर्ट ऑफ लिविंग व आईएएचवी की ओर से इंस्ट्रेक्टर पार्थो कुनार ने बताया कि वह जल्द ही मुख्यालय से बात करके चिकित्सकीय उपकरणों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे। बताया कि संस्था कोरोना पीड़ितों के लिए भौतिक संसाधनों के साथ ही आध्यात्मिक व आंतरिक पक्ष की मजबूती पर भी कार्य कर रही है। आर्ट आफ लिविंग तीन दिन की वर्चुअल निशुल्क वर्कशाप लगाकर इस पक्ष पर भी गंभीरता से काम कर रहा है। यह कार्यशाला चिंता, अवसाद, भय को दूर करती है, इससे शरीर को प्रतिरोधक क्षमता तो मिलती ही है तथा शांति व ऊर्जा भी मिलती है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago