बरेली@BareillyLive: आर्ट ऑफ लिविंग बरेली चैप्टर की ओर से रविवार को सनसिटी कुनार हाउस में चार दिवसीय एडवांस मेडिटेशन कोर्स (मौन की यात्रा) का समापन हुआ। शिविर में ध्यान और मौन का प्रशिक्षण बेंगलुरु आश्रम से आए आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनेशनल शिक्षक अनुराग अरोड़ा द्वारा दिया गया गया। कार्यक्रम में अनेक अनुयायियों ने भाग लिया। वहीं बरेली चैप्टर के टीचर पार्थो कुनार ने योग कराया।
शिक्षिक अनुराग अरोड़ा ने मौन मेडिटेशन के जरिये जीवन के मूल्य के बारे में गहन जानकारी दी। बताया कि“एडवांस्ड मेडिटेशन प्रोग्राम“उनके ध्यान करने के अभ्यास को अगले स्तर पर ले जाएगा। यहां, उन्हांने प्रतिभागियों को आध्यात्मिक ज्ञान से परिचय कराया, जो गहरा आराम और विश्राम लाता है। उन्होंने सबको गहन ध्यान तकनीकों की एक श्रृंखला भी सिखाई जो प्रतिभागियों को शांति का अनुभव कराती है।
श्री अनुराग ने बताया इस कार्यक्रम के माध्यम से, आप अपनी वास्तविक क्षमता को उजागर करेंगे, अपने सच्चे स्व की झलक पाएंगे और पूरी तरह से ऊर्जावान महसूस करेंगे।
कोर्स कर रहे प्रतिभागियों का बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा। उन लोगों ने बताया कि चार दिनों में उनकी मन की स्थिति जब वह यह कोर्स करने आए थे और आज जाते समय उनके मन की स्थिति बिल्कुल भिन्न है। उन लोगों ने और लोगों को इसको प्रेरित करने के लिए संकल्प लिया जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर पुष्पा, सुधा, शिवांगी, पूनम, धर्मेंद्र, संजीव, आदि शामिल थे।
कोर्स के आयोजन में मुख्य रूप से श्वेता कुनार, अमित नर्नोली, रीना अग्रवाल,अंकित अग्रवाल, गोपाल शरण, अशोक भसीन, सारूल, पारुल चंद्रा, सौरभ मल्होत्रा मौजूद रहे।