BareillyLive : एस एस वी इंटर कॉलेज सुरेश शर्मा नगर बरेली में आज *गांधीजी व शास्त्री जी* की जयंती के सुअवसर पर विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, विद्यालय के छात्रों ने अपने घर अपने विद्यालय और अपने आस पास के सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने की शपथ ली और साथ ही *कला, भाषण व निबंध की प्रतियोगिता* भी आयोजित की गई जिसमें एस एस वी इंटर कॉलेज व एस एस वी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया ।विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि गांधी जयंती हमें उनके शांति और अहिंसा के सिद्धांतों की याद दिलाती है। प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती पर, हमें भारत को स्वतंत्र कराने के लिए गांधीजी के प्रयासों की याद दिलाई जाती है। उन्होंने एक लंबा संघर्ष सहा ताकि भारत के लोग एक स्वतंत्र राष्ट्र में रह सकें। उनका सत्य और अहिंसा में दृढ़ विश्वास था। विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अपने अपेक्षाकृत कम समय के बावजूद, लाल बहादुर शास्त्री जी ने भारतीय राजनीति और समाज पर एक अमिट छाप छोड़ी, जो अपनी सादगी, ईमानदारी और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। भारत के इतिहास में एक चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान उनके नेतृत्व का सम्मान और प्रशंसा की जाती रही है।कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे ।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…