बरेली। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने माधोबाड़ी के पार्टी पैलेस में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाया। तीन दिनी इस शिविर में 156 दिव्यांगों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 147 दिव्यांगों का अंग प्रत्यारोपण के लिए चयन किया गया। कृत्रिम अंग के लिए चयन हुआ तो इन जरुरतमंदों के चेहरे खिल उठे।
शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महापौर उमेश गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। फिर उन्होंने शिविर में आये दिव्यांगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों को वरदान बताया। विशिष्ट अतिथि एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने कृत्रिम अंग कार्यशाला का उद्घाटन किया। तीसरे दिन के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार रहे। उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के प्रयासों को मुक्त कण्ठ से सराहा।
इससे पहले संस्था के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने कहा कि दिव्यांगों को नया जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच की 782 शाखाएं देशभर में कार्य कर रही हैं। मारवाड़ी युवा मंच के मंत्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को कार्यशाला में कृत्रिम पैरों का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद रविवार को चयनित दिव्यांगों को कृत्रिम पैर लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक गौरव जैन, नितिन कालरा, दीपक गर्ग, अमित नारनोली, पंकज सोनी, राहुल अग्रवाल, बनवारी मेहता, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
पश्चिम बंगाल की टीम ने किया आवेदकों का चयन
नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन की सात सदस्यीय टीम ने शिविर में आए दिव्यांगों को अंग प्रत्यारोपण के लिए चिन्हित किया। इस टीम के सभी सदस्य टेक्नीशियन फीजियोथेरेपिस्ट पद पर कार्यरत हैं। विमल कुमार, सोनी कश्यप, नाजिया माजिद, राजेश, सूरजभान गंगवार, उज्मा बानो और हेमलता ने जांच के बाद आवेदकों को चुना।
इसके अतिरिक्त शिविर में बरेली कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट ने मेडिकल कैंप भी लगाया। कैंप में दिव्यांगों और उनके साथ आए परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।