Bareillylive : उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी / नोडल एड्स अधिकारी बरेली जी एवं जिला टी.आई. संस्था चेतना सेवा संस्थान बरेली के मार्गदर्शन में वि.ख. क्यारा ग्रा.पं. ईंध जागीर, वि.ख. बहेड़ी ग्रा.प. सकरस में एच. आई. वी. की जाँच, सामान्य जाँच व निःशुल्क दवा वितरण हेतु सघन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत नव ज्योति नृत्य नाट्य संस्था बरेली निर्देशिका हरजीत कौर के निर्देशन में कलाकारों ने एच.आई.वी. कारण और निवारण, नाको मोबाइल एप, हेल्पलाइन नंबर -1097, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं स्वस्थ जीवन शैली पर आधारित मनोरंजक तरीके से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतिकरण कर जनता को जागरूक किया।

विशेष सहयोगी चेतना सेवा संस्थान की ओर से शालिनी सिंह प्रोग्राम मैनेजर, शुभनीत पाठक, विशाल मौर्य काउंसलर, शुभम मित्र मिलन, अम्बिका सक्सेना, रेखा, नंदा, शिवम् उपाध्याय एवं डॉ.विवेक उपाध्याय सहित क्षेत्रीय चिकित्सा अधीक्षक, फॉर्मेसिस्ट, ए.एन.एम. आशा, आंगनबाड़ी व चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल समापन के उपरांत कार्यक्रम के संचालक रवि सक्सेना ने समस्त अधिकारी गणों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!