BareillyLive. बरेली के आर्य पुत्री इण्टर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 में ससम्मान उत्तीर्ण छात्राओं को मेडल पहनाकर एवं प्रोत्साहन धनराशि देकर सम्मानित किया गया। उन्हें मेडल और धनराशि प्रधानाचार्या दीप्ति ने प्रदान की।
हाईस्कूल की छात्रा कुमारी रिंकी 92 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी कौशिकी यादव 89.5 फीसदी अंक प्राप्त कर एवं कुमारी संगम पाल 89.1 फीसदी अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इण्टरमीडिएट में कुमारी प्रीति पाल 75.4 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी अन्शू कश्यप ने 72.8 फीसदी एवं कुमारी दिव्या सक्सेना 71.6 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा।
प्रधानाचार्या दीप्ति ने छात्राओं से आह्वान किया कि वह लक्ष्य बनाकर मेहनत से पढ़ाई करें, सफलता अवश्य मिलेगी। सफलता के लिए एकाग्रता, अभिरूचि व लगन जरूरी है। छात्राएं नियमित क्लास में उपस्थित रहें। उन्होंने शिक्षिकाओं से कहा कि प्रतिभा निखारने के लिए वह अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। प्रधानाचार्या ने आगामी वर्षों में इससे भी अच्छे नंबर लाने का लक्ष्य छात्राओं को दिया। इस अवसर पर सभी शिक्षिकाएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…