नई दिल्ली। अपने राजनीतिक दांव-पेचों से अक्सर प्रतिद्वंद्वियों को चौंकाने के साथ ही उनका खेल भी बिगाड़ते रहे एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस बार पश्चिम बंगाल में “खेला” कर दिया है। आखिरी समय में एंट्री मारते हुए उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।
असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि एआईएमआईएम किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उसे लेकर 27 मार्च को सागरदगी में आयोजित सार्वजनिक बैठक में ऐलान होगा।
राजनीति के जानकार असदुद्दीन ओवैसी के इस दांव से ममता बनर्जी को भारी नुकसान की आशंका जता रहे हैं जो मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती रही हैं। आपको याद होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव के समय ओवैसी की पार्टी ने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को भारी नुकसान पहुंचाया था।