ग्राहकों से अभद्रता पर ग्रामीणों ने पालिकाध्यक्ष के साथ घेरा बैंक

आँवला (बरेली)। बैंक कर्मियों की जनता के साथ अभद्रता की खबरें आम हैं। आंवला के निकट के गांव मनौना में मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों को अपने ही पैसे निकालने के लिए बैंक का घेराव करना पड़ा। इतना ही नहीं घेराव के लिए नगर पालिकाध्यक्ष को भी अपनी टीम के साथ बैंक की शाखा पर जाना पड़ गया।

घटनाक्रम के अनुसार आंवला नगर के समीपस्थ्य ग्राम मनौना में बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण की शाखा है। यहां तमाम ग्रामीणों के खाते खुले हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक कर्मी उनके साथ अभद्रता करते हैं। कई बार तो उनकी पासबुक और बिदड्राल फार्म (खाते से पैसे निकालने का आवेदन पत्र) ही फाड़कर फेंक देते हैं।

अभद्र व्यवहार करता है कैशियर

आज गुरुवार को मनौना और आसपास के अनेक ग्रामीण आंवला नगर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना के पास पहुंचे। उन्हें बताया कि गांव में बुखार फैला हुआ है। घर-घर में लोग बुखार से पीडित हैं। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। जब वह अपनी जमा की गई रकम बैंक से निकालने जाते हैं तो बैंक में मौजूद कैशियर उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है। उनकी रकम निकालने में आनाकानी करता हैं ग्राहकों की शिकायत है कि कभी-कभी तो पासबुक व विदड्राल फार्म ही फाड़कर फेंक देता है।

इस पर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना दर्जनों पीड़ित ग्रामीणों के साथ बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक की मनौना शाखा पहुंचे। शाखा प्रबन्धक की अनुपस्थिति में मौजूद उपप्रबंधक का घेराव कर उनसे बैंक में ग्राहकों से किये जा रहे अभद्र व्यवहाकर की शिकायत की। इस शिकायत पर डिप्टी मैनेजर ने संज्ञान नहीं लिया और कुछ अनुचित बात की तो पालिकाध्यक्ष ने फोन पर बैंक के प्रबन्धक से शिकायत दर्ज करायी। संजीव सक्सेना ने उन्होंने कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से अभद्रता की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की चेतावनी दी।

यहां पीड़ित चन्द्रपाल, लेखराज उर्फ नेक्सू, वीरपाल, सत्यपाल, प्रेमवती, अवनेश आदि का कहना था कि आधार कार्ड लिंक के नाम पर ग्राहकों को महीनों से टहलाया जा रहा है। खाते में पैसे होने के बाबजूद उनको भुगतान नहीं किया जाता है। आरोप लगाया कि बैंक में दलाल हावी हैं। यहां पर क्षेत्र पंचायत सदस्य जयदीप पाराशरी, पियूष सिंह, दुर्गेश सक्सेना, पंकज वर्मा, गिरीश सक्सेना, आशू एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

2 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

16 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

16 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

16 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

18 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

18 hours ago