ग्राहकों से अभद्रता पर ग्रामीणों ने पालिकाध्यक्ष के साथ घेरा बैंक

आँवला (बरेली)। बैंक कर्मियों की जनता के साथ अभद्रता की खबरें आम हैं। आंवला के निकट के गांव मनौना में मामला इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों को अपने ही पैसे निकालने के लिए बैंक का घेराव करना पड़ा। इतना ही नहीं घेराव के लिए नगर पालिकाध्यक्ष को भी अपनी टीम के साथ बैंक की शाखा पर जाना पड़ गया।

घटनाक्रम के अनुसार आंवला नगर के समीपस्थ्य ग्राम मनौना में बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण की शाखा है। यहां तमाम ग्रामीणों के खाते खुले हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक कर्मी उनके साथ अभद्रता करते हैं। कई बार तो उनकी पासबुक और बिदड्राल फार्म (खाते से पैसे निकालने का आवेदन पत्र) ही फाड़कर फेंक देते हैं।

अभद्र व्यवहार करता है कैशियर

आज गुरुवार को मनौना और आसपास के अनेक ग्रामीण आंवला नगर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना के पास पहुंचे। उन्हें बताया कि गांव में बुखार फैला हुआ है। घर-घर में लोग बुखार से पीडित हैं। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। जब वह अपनी जमा की गई रकम बैंक से निकालने जाते हैं तो बैंक में मौजूद कैशियर उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है। उनकी रकम निकालने में आनाकानी करता हैं ग्राहकों की शिकायत है कि कभी-कभी तो पासबुक व विदड्राल फार्म ही फाड़कर फेंक देता है।

इस पर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना दर्जनों पीड़ित ग्रामीणों के साथ बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक की मनौना शाखा पहुंचे। शाखा प्रबन्धक की अनुपस्थिति में मौजूद उपप्रबंधक का घेराव कर उनसे बैंक में ग्राहकों से किये जा रहे अभद्र व्यवहाकर की शिकायत की। इस शिकायत पर डिप्टी मैनेजर ने संज्ञान नहीं लिया और कुछ अनुचित बात की तो पालिकाध्यक्ष ने फोन पर बैंक के प्रबन्धक से शिकायत दर्ज करायी। संजीव सक्सेना ने उन्होंने कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से अभद्रता की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की चेतावनी दी।

यहां पीड़ित चन्द्रपाल, लेखराज उर्फ नेक्सू, वीरपाल, सत्यपाल, प्रेमवती, अवनेश आदि का कहना था कि आधार कार्ड लिंक के नाम पर ग्राहकों को महीनों से टहलाया जा रहा है। खाते में पैसे होने के बाबजूद उनको भुगतान नहीं किया जाता है। आरोप लगाया कि बैंक में दलाल हावी हैं। यहां पर क्षेत्र पंचायत सदस्य जयदीप पाराशरी, पियूष सिंह, दुर्गेश सक्सेना, पंकज वर्मा, गिरीश सक्सेना, आशू एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago