बरेली। करीब 3 साल का इंतजार खत्म हुआ। बहुप्रतीक्षित वाई शेप चौपला ओवरब्रिज (अटल सेतु) सोमवार को बरेली के लोगों को समर्पित कर दिया गया। इसी के साथ इस पर वाहन फर्राटा भरने लगे। साथ ही चौपला चौराहे पर रोजाना कई-कई बार लगने वाले जाम से भी शहर को निजात मिल गई। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ से ही इस पुल का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया। यहां बरेली में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल और महापौर डॉ उमेश गौतम ने हवन-पूजन कर इस विशाल पुल का औपचारिक उद्घाटन किया।
यह ओवरब्रिज सिटी स्टेशन की तरफ से उठने के बाद चौपाला चौराहे पर दो हिस्सों में बंटकर क्रमशः अयूब खां चौराहा और पुलिस लाइन की तरफ उतरता है। इसकी एक ब्रांच पुराने चौपला पुल से भी जोड़ी जानी है।
पुल के उद्घाटन के बाद महापौर और सभासदों ने पुल पर पैदल भ्रमण किया जबकि भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कार में बैठ कर पुल का भ्रमण किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ अरुण कुमार सक्सेना और बहोरन लाल मौर्य, पवन अरोरा, गुलशन आनंद, राजेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, सुभाष पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, वीरपाल सिंह यादव, राजकुमार गुप्ता, शालिनी जौहरी, मुकेश मेहरोत्रा, राजेश, अमित, विपुल लाला, अवनीश आदि मौजूद रहे।