BareillyLive: एस- सी- गुड़िया क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन 13 दिसंबर को काशीपुर में किया गया जिसमें आर्मी स्पोर्ट्स अकेडमी के होनहार एथलीट काजल चक्रवर्ती ने महिला वर्ग में 10,000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उनको 11000/- की नगद धनराशि से सम्मानित किया गया। वही मोहम्मद अलीम ने पुरुषों की 10 किलोमीटर रेस में तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं उनको 5100/- रुपए की धनराशि प्रदान की गई। समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि अध्यक्ष वन विकास निगम, उत्तराखंड कैलाश चंद गहतोड़ी एवं विशिष्ट अतिथि दीपक बाली, भाजपा नेता उत्तराखंड ने किया l श्रीमती विमला गुड़िया चेयरमैन ने समस्त आगंतुकों तथा खिलाड़ियों का धन्यवाद दिया l डॉक्टर दीपिका गुड़िया ने कार्यक्रम का संचालन किया l दोनों खिलाड़ी साहिबे आलम एथलेटिक कोच के दिशा निर्देशन में रिठौरा में अभ्यास करते हैं उनकी इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक संघ बरेली के अध्यक्ष मुजाहिद हसन खान, हरीश अरोड़ा, हरपाल सिंह मौर्य, अवधेश सक्सेना एडवोकेट, नंद किशोर एडवोकेट, दिनेश चंद गुप्ता, जितेंद्र यादव क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी बरेली ने बधाई दी l

error: Content is protected !!