Categories: Bareilly News

बरेली में हेयर कटिंग शॉप चला रहे युवक पर दूसरे मजहब के लोगों ने किया हमला, हालत गभीर

बरेली। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में दुकान में घुसकर युवक पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। निजी अस्पताल में भर्ती घायल युवक की स्थिति गंभीर है। वारदात को युवक की हेयर कटिंग शॉप में घुसकर अंजाम दिया गया। हमलावर दूसरे मजहब के बताये जा रहे हैं। परिजन ने पुलिस प्रशासन पर मामले की गंभीरता कम करते हुए मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। करणी सेना में पुलिस के आला अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

घटनाक्रम के अनुसार थाना इज्जतनगर के अंतर्गत मुंशीनगर एलआईसी मोड़ के पास रहने वाले गौरव श्रीवास्तव की वहीं बाल कटिंग की दुकान है। बीती 30 मार्च को रात्रि लगभग 8-9 बजे के बीच मुस्लिम समुदाय के कुछ लड़के धारदार हथियार के साथ दुकान पर आये। आरोप है कि इन लोगों ने दुकान के अंदर घुसकर हत्या की नीयत से गौरव पर हमला कर दिया। मारपीट करते हुए जमकर गाली गलौज की। गौरव का कहना है कि ये युवक गालियां देने के साथ बोले कि तुम हिंदू हो बाल कटिंग की दुकान क्यों चला रहे हो?

उसने विरोध किया तो इन लोगों ने गौरव पर चाकू से हमला कर दिया। उसने बचाव के लिए सीधे हाथ से हमला रोकने की कोशिश की तो चाकू हाथ में लग गया। उसके हाथ की नस कट गयी, इस बीच शोर सुनकर आसपास भीड़ इकट्ठी होने लगी। इतने में ही मौका पाकर हमलावर फरार हो गये। लोग घायल अवस्था में गौरव को नजदीकी संभव अस्पताल में भर्ती कराने गए, तो डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए अपेक्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तत्काल उसे अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

गौरव के परिजन का कहना है कि जब इसकी सूचना थाना इज्जत नगर पुलिस को दी तो उन्होंने हमारी लिखी तहरीर पर कार्यवाही नही की। बल्कि दूसरी तहरीर लिखवाकर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। परिजन ने थाना पुलिस पर अपराधी पक्ष से सांठगांठ का आरोप लगाया है।

मामले की जानकारी होने पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह से भी अपेक्स हॉस्पिटल पहुंच गए। वहां उन्होंने घायल गौरव श्रीवास्तव और उनके परिवार से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की गंभीरता जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

23 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

15 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago