ind vs aus,India vs Australia,cricket,aus vs ind,australia at india,ind vs aus live,Virat Kohli,Rohit Sharma,India Vs Australia Live, cricket live score,Steve Smith,india vs australia 2020,india vs australia 3rd odi 2020,india australia match,Aaron Finch,india versus australia,india australia,
बिजली विभाग के घायल कर्मचारी
बिजली विभाग के घायल कर्मचारी

बरेली, 7 जनवरी। बकाया वसूलने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर व्यापारी ने हमला कर दिया। तमंचे की बट से उन्हें घायल कर दौड़ा लिया। एसडीओ का मोबाइल तोड़ दिया। घटना में लाइनमैन और ड्राइवर के सिर पर चोटे आई हैं। बिजली विभाग की तरफ से प्रेमनगर थाने में व्यापारी और उसके बेटे के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हार्टमैन कालेज के पास रहने वाले व्यापारी राकेश सिंह पर बिजली बिल का तेईस हजार रुपये का बकाया लंबे समय से चल रहा है। बकाया न देने पर कुछ दिनों पहले उनका कनेक्शन काट दिया गया था, मगर उन्होंने उसे किसी तरह जुड़वा लिया। गुरुवार को बिजली विभाग के सेकेंड एसडीओ अब्दुला खान टीम के साथ व्यापारी राकेश सिंह के घर पर पहुंचे।

टीम ने बकाया भुगतान करने को कहा तो व्यापारी ये कहकर अड़ गया कि पिछला भुगतान हो चुका है। इस दौरान टीम और व्यापारी के बीच काफी नोकझोंक हुई। इसी बीच व्यापारी राकेश का बेटा अमन भी आ गया। एसडीओ ने बिजली काटने के आदेश दे दिए। जब बिजली काटने के लिए लाइनमैन राजेंद्र आगे बढ़े तो व्यापारी ने तमंचा निकाल लिया और बट से उनके सिर पर वार कर दिया। बचाव में आए ड्राइवर रविकांत के भी सिर पर बट से हमला कर दिया। दोनों चोटिल हो गए।

इसके बाद एसडीओ के साथ हाथापाई की और उनका मोबाइल तोड़ दिया। व्यापारी के हाथ में तमंचा देखकर जेई सहित टीम के अन्य सदस्य मौके से जान बचाकर भाग निकले। उन्होंने फोन कर अफसरों को घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बिजली विभाग के एक्सईएन प्रेमनगर थाने पहुंचे और व्यापारी राकेश और बेटे अमन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रेमनगर इंस्पेक्टर देवेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!