भमोरा (बरेली)। रम्पुरा रेल फाटक के पास बदमाशों ने रविवार देर रात सड़क पर कीलें डालकर लूट का प्रयास किया। गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ी का टायर कीलें लगने से पंक्चर हो गया। पुलिस को देख बदमाश भाग निकले जिससे वाहनों को लूटने का उनका मंसूबा पूरा नहीं हो सका। गौरतलब है कि इससे पहले बिशारतगंज क्षेत्र में सड़क पर कीलें लगे फट्टे डालकर लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
रविवार रात बरेली-बदायूं मार्ग से सिरौली जाने वाली रोड पर तमाम वाहन लूट का शिकार होने से बाल-बाल बचे। बदमाशों ने लूट के इरादे से रम्पुरा फाटक के पास सड़क पर कीलें लगे फट्टे बिछाकर ऊपर से घास डाल दी। इसी दौरान गश्त पर निकली पुलिस की गाड़ी उधर से निकली तो उसका टायर कीलें लगने से पंक्चर हो गया। पुलिस की गाड़ी को एकाएक रुकते देख सामने से आ रहे छोटा हाथी के चालक ने तेजी से ब्रेक मार दिए जिससे उसका वाहन किलें लगे फट्टे तक पहुंचने से पहले ही रुक गया। इधर मौके पर पुलिस को देख बदमाश भाग गए। एसओ श्याम सिंह यादव ने तत्काल सीओ आंवला को मामले की जानकारी दी। सीओ आंवला रामप्रकाश के साथ विशारतगंज थाना पुलिस ने क्षेत्र में कंम्बिग की लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला।
इसी प्रकार की घटना बीती 31 जुलाई को बिशारतगंज से चांड़पुर जाने वाले मार्ग पर भोजपुर पुलिया के पास हुई थी। इस घटना में बदमाशों ने सड़क पर कीलें बिछा कर टेम्पो पर माल लादकर जा रहे मझगंवा के जरी कारोबारियों को लूट लिया था। इस घटना में टेंपो का टायर पंक्चर होने के बाद बदमाश 1.40 लाख रुपये का जरी का तैयार माल, चार मोबाइल हैंडसेट और आठ हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए थे। इसके अलावा विशारतगंज-चांड़पुर मार्ग की खर्रा पुलिया पर चार लोगों और अखा मोड़ पर अलीगज के बरा सिरसा के दो लोगों को लूट लिया गया था। इन वारदात के बाद एडीजी अवनीश चन्द्र ने क्षेत्र का दौरा किया था। एसओ भमोरा श्याम सिंह ने बताया कि बदमाशों रम्पुरा रेलवे फाटक के पास बदमाशों ने की तलाश जारी है।
———————————————————————————-
भमोरा। बल्लिया निवासी भाजपा नेता संजय कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद रविवार देर शाम सामान खरीदने बाजार गए थे। खरीददारी कर लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। काफी तलाश करने पर भी बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने भमोरा थाना पुलिस को तहरीर दे दी है।
———————————————————————————–
भमोराः भमोरा थाना क्षेत्र के एक कब्बे में किशोरी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला ने बताया कि रविवार दोपहर वह बकरियां चराने गई थी। घर में केवल उसकी नबालिग बेटी थी जबकि अन्य बच्चे बाहर खेलने गए थे। इसी दौरान कस्बे का ही एक युवक घर में घुस आया और उसकी पुत्री के मुंह में कपड़ा ठूंस दुष्कर्म किया। बेटी के शोर मचाने पर उसका भाई पहुंच गया। इस पर युवक धमकी देते हुए भाग गया।
एसओ भमोरा श्याम सिंह ने बताया कि आरोपित अशोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…