बरेली। दिल्ली से आ रही कैनविज ग्रुप की तेज रफ्तार ऑडी कार ने फतेहगंज पश्चिमी थाने के पास नेशनल हाइवे-24 पर दरोगा सिपाही की बाइक में टक्कर मार दी। गाड़ी पुलिस वालों को रौंदती हुई निकल गई। हादसे में दोनों पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई। एसएसपी, एसपी देहात और सीओ के साथ पुलिस टीम ने घटना का जायजा लिया है।
कैनविज ग्रुप के मालिक कन्हैया गुलाटी का बेटा गोपाल गुलाटी शनिवार रात को अपने ड्राइवर जोगी नवादा दुर्गानगर के रहने वाले आनंद शर्मा के साथ दिल्ली से लौट रहा था। फतेहगंज पश्चिमी थाने के दरोगा अमरोहा में नौगवां सादात थाने के मुनव्वरपुर गांव के रहने वाले राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल एटा में अलीगंज थाने के कालीजर गांव के रहने वाले रजनीश कुमार बाइक से वारंटी तलाशी अभियान के लिये निकले थे।
थाने से हाइवे पर लगे कट से वह जैसे ही मुड़े, दिल्ली से आ रही ऑडी यूपी 25 सीएफ 6867 ने टक्कर मार दी। हादसे में दरोगा राजवीर सिंह और हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गये।
सीओ मीरगंज आलोक अग्रहरि ने बताया कि कन्हैया गुलाटी का बेटा गोपाल गाड़ी में बैठा था। उसे ड्राइवर ने भगा दिया। ड्राइवर आनंद शर्मा को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने हिरासत में लिया है। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। थाना फतेहगंज पश्चिमी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…