BareillyLive : देशभर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व कल मनाया गया इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में दामोदरदास पार्क बरेली में महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर तमाम काँग्रेस जन उपस्थित रहे और उन्होंने अपने अपने विचार व्यक्त किये, ध्वजारोहण कार्यक्रम में संकल्प लिया गया कि देश की व्यवस्था और भविष्य को संवारने के लिए हर प्रयास और हर कोशिश की जाएगी।

कार्यक्रम में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि भारत ने लंबे संघर्ष के बाद ब्रिटिश औपनिवेशिक शासकों से आजादी हासिल की, स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और याद करने का एक अवसर है. इस दिन देश भर के कई संस्थानों और प्रतिष्ठित इमारतों को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रोशन किया जाता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी एवं एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश सचिव असलम चौधरी, उपाध्यक्ष महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, पीसीसी सदस्य पारस शुक्ला, प्रवक्ता राज शर्मा, महासचिव सुरेंद्र सोनकर, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश वाल्मीकि, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, फिरोज खान, हर्षित दुबे, कमरुद्दीन सैफी, राजकुमार, पप्पू सागर, राजेंद्र सागर, नासिर अब्बासी, रमेश चंद श्रीवास्तव, मोहसिन राजा, रईस आलम, इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर, अशोक कुमार, मोहम्मद फहीम एडवोकेट, इकराम खान, नन्हे अंसारी, मुन्नी अंसारी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

error: Content is protected !!