BareillyLive : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 11फरवरी, 2023 दिन शनिवार को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायधीश सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शहर और तहसील स्तर पर आम जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है, जिसमें सभी पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्ति की गई है। प्राधिकरण सचिव सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शहर के सार्वजनिक स्थानों पर कैनोपी लगाकर आम जनता को लोक अदालत के लिए जागरूक किया जा रहा है। पीएलवी सुधीर उपाध्याय, ज्वाला देव, राजेश राय, रजत कुमार, शुभम राय, प्रभा, पूजा सिंह और पुष्पेंद्र यादव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सौरभ कुमार वर्मा के आदेशों के अनुपालन में बरेली रेलवे स्टेशन पर कैनोपी लगाकर व शहर के सार्वजनिक स्थानों में पंपलेट बाटकर प्रचार-प्रसार किया। बरेली रेलवे स्टेशन पर आम जनता के बीच जाकर लोगों को लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी और उन को जागरूक किया। 11 फरवरी, 2023 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण सचिव द्वारा सभी पराविधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति अलग-अलग तहसील और शहरी स्तर पर की गई है, जिससे आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक किया जा सके और लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…