बरेली। माईपैडबैंक संस्था ने विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस (World Menstrual Hygiene Day) पर वंडराइज सैनिटरी पैड के साथ मिलकर “मेंस्ट्रू आर्ट” नाम से ऑनलाइन आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें मुख्य विषय माहवारी के प्रति जागरूकता व उससे जुड़ी भ्रांतियों को खत्म करने का संदेश देना था। इस प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर ऐश्वर्य कौशिक सेठ एवं वंडराईज पैड से कोमल सेखानी ने मिल कर चुने। बदायूं के वरुण मौर्य प्रथम, द्वितीय स्थान पर समृद्धि भारद्वाज और तृतीय स्थान पर संजना सिंह रहे। रूपल सिंह और जाह्नवी गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कोमल सेखानी ने विजेताओं के कलात्मक विचारों की तारीफ़ करते हुए पुरस्कारों की घोषणा की। डैड एंड पैड प्रतियोगिता के लकी ड्रा में सौम्या शर्मा जीतीं। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर अपने पिता के साथ सेनिटरी पैड लेकर फोटो पोस्ट किया था।
संस्था के संस्थापक चित्रांश सक्सेना ने कहा कि समय मय पर इस तरह के आयोजन से वह माहवारी के विषय में लोगो में जागरूकता पैदा करते हैं। ऐसे कार्यक्रम से काफी लोग उनके साथ जुड़ते भी हैं।