BareillyLive.बरेली। कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न एडवायजरी जारी रही है, वहीं स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आकर लोगों में चेतना फैला रही हैं। बुधवार को जगवीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति ने शपथ दिलाई कि आसपास गंदगी ना होने दें। साथ ही हाथ को हमेशा साबुन और साफ पानी से धोएं।

समिति के अध्यक्ष अमित तोमर ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें। उन्हें बताएं कि क्या करना है? और क्या नहीं करना है। शपथ लेने के बाद नारा लगाया गया कि कोरोना वायरस से ना घबराएं, खुद बचें और सबको बचाएं।

शपथ लेने वालों में प्रमुख रुप से वीर सक्सेना, स्वरूप कौर, रत्नेश, देवेश गंगवार, जय देवी, रीता तिवारी, मीरा देवी, मीना देवी, ममता देवी, सर्वेश कुमारी, प्रमिला देवी, लक्ष्मी देवी, नन्ही देवी, राधा देवी, मिथिलेश, कुसमा, प्रिया श्रीवास्तव, रेखा देवी, ममता देवी, कुसुम लता, मोहन देवी, ममता, दीपा देवी, रीना गंगवार, बबली, बसंती, नीतू, पूनम देवी, उर्मिला देवी सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल रहे।

By vandna

error: Content is protected !!