BareillyLive: नवम्बर का महीना ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, इसलिए कल माह के पहले दिन अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने के लिए यातायात जागरूकता रैली को चौकी चौराहा, बरेली से हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर यातायात माह नवम्बर- 2022 का शुभारंभ किया गया। यातायात जागरुकता के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारियाँ दी गयी। इसी क्रम में इस्लामिक गर्ल्स इंटर कालेज बरेली, जी जी आईसी बरेली, जीआईसी बरेली, पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र/छात्राएं व प्रशिक्षु आरक्षी (फायरमैन) की यातायात जागरूक्ता रैली को भी अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन द्वारा सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगो को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमो के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर आईजी रेंज बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी अपराध व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!