आंवला (बरेली)। नेहरू युवा केंद्र बरेली के तत्वावधान में सोमवार को डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय के सभागार में कोविड-19 जागरूकता गोष्ठी एवं जन-जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेविका अलका सिंह एडवोकेट ने कहा की वर्तमान परिवेश में यह एक आवश्यक कार्यक्रम है क्योंकि महामारी अभी गई नहीं है और बचाव ही इसका एकमात्र उपाय हैं।

जिला युवा अधिकारी डॉल्बी तेवतिया ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र पूरे देश में युवा मंडलों के माध्यम से कोविड-19 के संदर्भ में जन-जागरूकता के कार्यक्रम चलाकर आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। यह प्रयास युवाओं के अधिक से अधिक जोड़ने से और सफल होगा, इसलिए इस कार्यक्रम से युवाओं को जोड़ा जा रहा है जो गांवों में जाकर इस संदर्भ में जन-जागरण कर लोगों को बताएं। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ अतुल मलिक ने कहा कि सावधानी ही एकमात्र बचाव है। इसलिए हम लोगों को अभी भी बहुत सावधानी के साथ रहना है। वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द वर्मा एवं राजेंद्र कुमार तथा ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियों ने भी कोविड-19 के संदर्भ में अपने विचार रखे।

इस कार्यक्रम में 16 पत्रकारों का सम्मान भी का गया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को मास्क का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर केंद्र के लेखाकार मन्सुब हसन खान, अमन तिवारी, प्रखर तिवारी, शिवम, रविन्द्र आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष पांडे ने किया।

error: Content is protected !!