Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में दूसरी बार आयोजित हो रहा है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए.) के तत्वावधान में श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस मैच की जिम्मेदारी बरेली क्रिकेट एसोसिएशन (बी.सी.ए.) और श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी को दी गई है। 06 नवंबर से 09 नवंबर 2024 के बीच आयोजित इस चार दिवसीय मैच में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच मुकाबला होगा। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में 06 नवंबर बुधवार को प्रातः 8.00 बजे महापौर डा. उमेश गौतम, विधायक मीरगंज डी सी वर्मा, जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार एवं एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति जी संयुक्त रूप से मैच का उद्घाटन करेंगे।