bareilly news bankhana 11051501बरेली। अपने शहर में कानून का कोई खौफ नहीं बचा है। अपराधियों के हौसले किस कदर बुलन्द हैं इसका उदाहरण बनी वह वारदात जिसने प्रेमनगर क्षेत्र के मोहल्ला बानखाना में तनाव पैदा कर दिया। सोमवार को उधार नहीं देने पर खफा अपराधियों ने दुकानदार पर हमला बोल दिया। चूंकि विवाद दो अलग-अलग समुदाय के लोगों के बीच हुआ था। इससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। इस बीच हमलावरों ने फायरिंग, पथराव और तोड़फोड़ के साथ लूटपाट भी की। बवाल में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कई खुराफातियों को हिरासत में लिया है। तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।

मुहल्ले में चैराहे के पास हरीश की पान व बीड़ी सिगरेट की थोक दुकान है। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हरीश का छोटा भाई कमल दुकान पर बैठा था। उसी दौरान वहां से कुछ दूरी पर रहने वाला राजू पुत्र फैजान आया और पान मांगा। कमल ने पान दे दिया तथा पान के पैसे मांगे, जो राजू ने देने से मनाकर दिया। बताते हैं पहले से भी उस पर 100 रुपये से ज्यादा का उधार था। इसी को लेकर कहासुनी हुई।

उस समय राजू चला गया और कुछ देर में पांच-छह लड़कों के साथ लौटा। तब दुकान पर ज्यादा लोग होने पर चला गया। करीब 15 मिनट बाद राजू पक्ष के सौ से अधिक लोगों ने वहां आकर हमला कर दिया। आरोप है कि पथराव और फायरिंग की। इससे दहशत फैल गई। व्यापारी दुकानें बंद करके भागने लगे। हमलावरों ने हरीश की दुकान से कमल को दौड़ा लिया। उसकी जमकर पिटाई की। दुकान में रखे रुपये व सामान लूट लिया। कमल घर में जाकर घुसा तो उसका दरवाजा तोड़ने के प्रयास किया। उनकी दुकान के पास ही किराना व्यापारी छोटेलाल, गामा पान भंडार, सचिन पान भंडार समेत कई दुकानों में तोड़फोड़ व लूटपाट की। इसके बाद उपद्रवी कमल के चाचा धर्मप्रकाश के घर में घुस गए। मारपीट करके बक्से में रखे जेवरात व नकदी लूट ली। कुछ दुकानों में आग लगाने का भी प्रयास किया गया। उपद्रव का सिलसिला यहीं नहीं थमा। कुछ लड़के अपने समुदाय के घरों की छतों पर चढ़ गए और दूसरे समुदाय के घरों पर पत्थरबाजी की व कोल्डड्रिंक की बोतलें फेंकी।

मौके पर पहुंचे चीता मोबाइल के सिपाही से भी मारपीट की। सिपाही की सूचना पर सबसे पहले सीओ प्रथम मुकुल द्विवेदी और उनके बाद प्रेमनगर, कोतवाली व इज्जतनगर के थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उपद्रवियों को लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया। इसके बाद एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा भी मौके पर पहुंचे और वहां फोर्स तैनात कर दी। उपद्रव के दौरान कमल व हरीश समेत दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया है। इस मामले में प्रेमनगर पुलिस ने 15 नामजद समेत 30 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा के अनुसार मौके पर पुलिस व पीएसी तैनात की गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। खुराफातियों पर गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!