बाड़ा (द स्लॉटर हाउस)..! जी हां, यही नाम है उस नाटक का जिसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। महाश्वेता की कहानी ‘दौलती’ पर आधारित इस नाटक को कलाकारों का मंझा हुआ अभिनय बंधुआ वैश्यावृत्ति से मानव तस्करी तक का मार्मिक चित्रण बड़े ही सहज ढंग से कर गया।
बता दें कि दयादृष्टि रंगविनायक रंगमंडल द्वारा विण्डरमेयर में थिएटर फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस नाटक का निर्देशन साजिदा ने किया और अभियन किया दिल्ली के ट्रेजर आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने। इन कलाकारों के कुशल अभिनय ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर दिया। दर्शक स्तब्ध हुए एकटक बस, मंचन को देखते ही रह गये।
मंचन के दौरान एक डायलाॅग ‘समाज के ठेकेदार, लाला, नेता और अफसर.. कानून बनाते हैं तो यहां आते क्यूं हैं? बंधुआ वैश्याओं को आजादी नहीं मिलती।’ जिस अंदाज में डिलीवर किया गया, वह पुरुषवादी समाज की दोहरी मानसिकता पर सवालिया निशान लगाने के लिए काफी था। इसी तरह के संवाद पूरे शो के दौरान दर्शकों को चिन्तन और मन्थन कराते रहे।
कहानी एक बंधुआ मजदूर के परिवार की है, जो आजादी के बाद वर्ष 1961 की पृष्ठभूमि से ली गई। कथानक के अनुसार गनौरी नागेसिया का परिवार था, जो गांव के मुखिया परमानंद के यहां बंधुआ मजदूर थे। गनौरी ने परमानंद से 300 रुपए कर्ज लिये थे, जिसके बदले परमानन्द ने नागेसिया की बेटी दौलती को बड़ी चालाकी से वेश्या बना दिया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…