बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
बदायूं @BareillyLive. बदायूं जिले के कस्बा उझानी में असामाजिक तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा तोड़ दी। इस पर लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साये लोगों ने बरेली-मथुरा हाइवे पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान घण्टों बबाल होता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस दलित समाज को समझा कर नयी मूर्ति लगाने और कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब कहीं लगभग दो घंटे के बाद जाम खुल सका।
घटनाक्रम के अनुसानर बदायूं जिले उझानी के गौतमपुरी इलाके में बरेली मथुरा हाइवे पर बने अम्बेडकर पार्क में लगी बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा बीती रात शरारती तत्वों ने तोड़ दी। आज बुधवार सुबह जब लोगों ने टूटी प्रतिमा देखी तो दलित समाज में आक्रोश फैल गया। समाज के लोग बड़ी संख्या में पार्क में आ गए इसके बाद बरेली-मथुरा और दिल्ली हाइवे को जाम कर दिया। अम्बेडकर प्रतिभा तोड़े जाने और जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस समेत सीओ उझानी और एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने दलित समाज को मूर्ति को खंडित करने वाले शरारती तत्वों को पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा नई मूर्ति और पार्क में सीसीटीवी कैमरें लगवाने का आश्वासन दिया।
फॉरेंसिक टीम ने एकत्र किये साक्ष्य
अधिकारियों के आश्वासन को दलित समाज ने नहीं माना और जाम खोलने से मना कर दिया। अधिकारियों ने समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से मंत्रणा की और नयी मूर्ति लाने के लिए कुछ लोगों को समाज के लोगों के साथ भेज दिया। इसके बाद भी लगभग दो घंटों की मशक्कत के बाद जाम खुल सका। जाम के दौरान हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई और घंटों यात्री परेशान रहे। बताते हैं कि पुलिस ने शरारती तत्वों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया जिसने खंडित प्रतिभा से साक्ष्य एकत्र किये।
लोगों का कहना था कि जब तक नई मूर्ति की स्थापना नही हो जाती है तब तक वह यहां से हटने वाले नहीं है। इस दौरान दलित समाज के लोगों ने पार्क से निकल कर कई बार रूक-रूक कर हाइवे पर जाम लगाया जिससे जाम खुलवाने को लेकर पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
इस बीच बाबा साहेब वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष जाटव व जिलाध्यक्ष मोरसिंह जाटव के नेतृत्व में वहां पर धरना दिया गया। धरने में समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव भी मौजूद रहे। इस मौके पर किशोरी लाल शाक्य,वीरेंद्र जाटव,सुनील यादव,प्रदीप गुप्ता,राजू जाटव,सुभाष यादव,अजय यादव,हेमसिंह जाटव, डूंगर सिंह जाटव,प्रेमचंद्र जाटव,राकेश जाटव,राजपाल यादव आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। बाबा अम्बेडकर समिति की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ अम्बेडकर की प्रतिभा को तोड़ने की तहरीर पुलिस को दी गई है।
धर्मेन्द्र यादव ने डीएम से की फोन पर वार्ता
सपा नेता और पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी बदायूँ से फोन पर बात की तथा मूर्ति को स्थापित करने व दोषियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
-बदायूं से विष्णुदेव चाण्डक की रिपोर्ट