BareilllyLive. बदायूं जिले के आसफपुर विद्युत उपकेन्द्र में शुक्रवार रात एसएसओ पवन गिरि के साथ मारपीट, तोड़फोड़ करते और अभिलेख फाड़ने की घटना को अंजाम दिया गया। एसएसओ ने वारदात करने वाले कौरेरा गांव के चार लोगों पर उपकेन्द्र में घुसकर चेन, मोबाइल आदि लूटने का आरोप लगाया है। विरोध में उपकेन्द्र के कर्मचाारियों ने क्षेत्र के 40 गांवों की सप्लाई ठप कर दी। बाद में पुलिस ने उपकेन्द्र पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं पांच घंटे बाद सप्लाई शुरू हुई। इसमें दो नामजद समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
बताया जाता है कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे एसएसओ पवन गिरि और कर्मचारी राजेन्द्र आसफपुर विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात थे। पवन के मुताबिक उस समय क्षेत्र में सप्लाई नहीं थी। उपकेंद्र में भी अंधेरा था। हालांकि कुछ देर बाद सप्लाई आ गई कि इसी दौरान कौरेरा गांव के संजय, बिजनेश पुत्रगण पूरन दो अन्य लोगों के साथ विद्युत उपकेंद्र में घुस आए।
उन्होंने आते ही सप्लाई न आने की बात कहकर गालीगलौज शुरू कर दी। गाली-गलौज करने को मना किया तो उन्होंने तमंचा निकाल लिया। उनके साथ मारपीट की और उपकेन्द्र में रखे सारे अभिलेख फाड़ दिए तथा मशीनों की तोड़फोड़ की। बाद में पवन गिरि और राजेन्द्र के साथ खूब मारपीट की। इन लोगों ने जैसे- तैसे उपकेन्द्र से निकलकर अपनी जान बचायी। उन्होन्ने तुरंत इसकी सूचना अपने साथियों को देते हुए पुलिस को कॉल कर दी।
बताया जाता है कि बाद में गुस्साए कर्मचारियों ने क्षेत्र के 40 गांवों की सप्लाई ठप कर दी। इसके साथ ही विभाग के कर्मचारी एकत्र होते रहे।
जानकारी मिलते एसओ चरन सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को कार्रवाई का पूरा आश्वासन दिया। तब कहीं कर्मचारियों ने सप्लाई बहाल की। शनिवार को इस मामले में संजय और बिजनेश समेत चार के खिलाफ एसएसओ ने एफआईआर दर्ज करा दी गयी। एसएसओ ने उन पर सोने की चेन और मोबाइल लूटने का आरोप लगाया है। सभी आरोपी गांव से भाग गए हैं। पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…