बदायूं @BareillyLive. केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने उझानी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर प्रत्याशी पूनम अग्रवाल के लिए, सहसवान के प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी के लिए, ककराला के प्रत्याशी मरगून अहमद ख़ाँ सोनी, बदायूँ में प्रत्याशी दीपमाला गोयल के लिए जिताने का आवाह्न किया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नगर निकाय चुनाव जीतकर यूपी में ट्रिपल इंजन सरकार बनाएगी।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बिसौली के प्रत्याशी हरिओम पाराशरी के लिए एवं दातागंज की प्रत्याशी नैना गुप्ता को जिताने का आवाह्न किया। धर्मपाल सिंह ने कहा कि हमारा प्रत्याशी कोई भी हो कमल के फूल को प्रत्याशी मान के चलें। बोले-प्रदेश में जनता एक बार फिर से भाजपा को अपना आशीर्वाद व समर्थन देकर निकाय चुनावों में भी भाजपा की प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी। भाजपा नगर निकाय चुनाव विकास के एजेंडे पर लड़ रही है। पूर्व की सरकारों ने डेवलपमेंट के नाम पर कुछ नहीं किया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा सभी चुनावों को गंभीरता से लेती है। विजय के लक्ष्य के साथ अपने चुनावी प्रबंधन को मजबूत करते हुए सफलता प्राप्त करती है। पार्टी कार्यकर्ता संगठन की योजनानुसार निकाय चुनाव में मोदी जी व योगी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा जनहित में किये गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड लेकर डोर-टू-डोर संघन जनसम्पर्क अभियान चलाएं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व, कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के समर्थन से नगर निकाय के चुनाव में भी भाजपा ऐतिहासिक विजय हासिल करेगी।
इस मौके पर सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक सिनोद शाक्य, भाजपा नेता शैलेष पाठक उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…