Categories: Bareilly News

बदायूं : ब्राण्डेड कंपनी की नकली सिलाई मशीनों के धंधे का भंडाफोड़, मालिक अशफाक गिरफ्तार

BareillyLive, बदायूं। एक ब्रांडेड कंपनी के नाम की नकली सिलाई मशीनों के धंधे का भंडाफोड़ उझानी कस्बे में हुआ है। कम्पनी के मैनेजर और उसके कारिंदों से मिले पुख्ता सबूतों के आधार पर पुलिस ने एक प्रतिष्ठान में दबिश देकर उसके मालिक को दबोच लिया। प्रतिष्ठान से 10 सिलाई मशीनों को जब्त कर लिया गया। प्रतिष्ठान मालिक काफी समय से इसी कंपनी के नाम की मशीनें बेचता रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज कर प्रतिष्ठान मालिक अशफाक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कंपनी के मैनेजर द‌क्षिणी दिल्ली के महरौली निवासी सुनील कुमार का कहना है कि, उनकी कंपनी के नाम से नकली सिलाई मशीनें बेचे जाने की जानकारी होने पर कंपनी की ओर से जांच कराई गई। जांच कंपनी से जुड़े ओमप्रकाश ने की। जांच के दौरान ही उझानी के कछला रोड मार्केट में अशफाक सिलाई मशीन सेण्टर पर नकली मशीनें बेचे जाने का सबूत मिले थे। कंपनी के जांच अधिकारी ने एक मशीन भी खरीदी जो कंपनी की बजाय ‌नकली निकली।

लोकल मशीन पर ब्रांड का लोगो लगा दिया गया था। इसके बाद कंपनी के मैनेजर सुनील ने सीओ शक्ति सिंह से संपर्क कर उन्हें शिकायती पत्र सौंप दिया। पुलिस कार्रवाई शुरू होने से पहले ही कंपनी के मैनेजर समेत कारिंदों ने प्रतिष्ठान की घेराबंदी कर ली।

अशफाक के प्रतिष्ठान में तलाशी के दौरान पुलिस को 10 सिलाई मशीनें मिली। किसी भी मशीन पर कंपनी का हॉलमार्क और चेसिस नंबर अंकित नहीं था, जबकि ब्रांडेड कंपनी का नाम छपा था। बरामदगी की कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठान मालिक पुलिस और कंपनी के मैनेजर को मशीनों की खरीद के बिल पेश नहीं कर पाया।

बरामद मशीनों को मौके पर ही सील कर दिया गया। प्रतिष्ठान मालिक मोहल्ला नझियाई निवासी अशफाक सैफी पुत्र मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि कंपनी के मैनेजर सुनील की कुमार की ओर से अशफाक के खिलाफ कॉपी राइट अधिनियम (संशोधित) 1957 की धारा 63 के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर गई है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago