Categories: Bareilly News

बदायूं Breaking: निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिवार में कोहराम

वजीरगंज की एक गली में संचालित था प्राइवेट अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग नहीं कोई जानकारी

बदायूं @BareillyLive. बदायूं जिले के वजीरगंज कस्बे के एक निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी। प्रसूता को वहां आशा वर्कर ने भर्ती कराया था, जबकि अस्पताल की कोई जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। ना ही इस अस्पताल का कहीं पंजीकरण करया गया है। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव जाहरपुर निवासी सुल्तान सिंह ने अपनी पत्नी रीना 35 साल को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार को परिवार वालों प्रसूता को सीएचसी वजीरगंज लेकर पहुंचे थे। प्रसूता के साथ आशा महिला मीना देवी ने डाक्टर से साठ-गांठ कर प्रसूता की जान का खतरा बताते हुए किसी प्राइवेट अस्पताल में ले जाने की सलाह दे दी। आशा मीना प्रसूता को गलियों में चल रहे निजी अस्पताल में लेकर पहुंच गयी और भर्ती करा दिया गया ।

आरोप है कि प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। आरोप है कि मौत के बाद झोलाछाप महिला डॉक्टर ने परिजनों को बदायूं ले जाने का सुझाव दिया और वहां से खिसक ली। परिजन उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंच गये, जहां उसको मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर वजीरगंज थाने पहुंच गये। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को पुलिस ने दी है।

बताया जाता है कि स्वास्थ विभाग द्वारा जांच करने पर मालूम पड़ा कि अस्पताल पूरी तरह से फर्जी है। महकमे से किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग भी मामले की जांच कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस को तहरीर दी जायेगी तो आरोपी संचालक व महिला डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

सूचना पर सीएमओ पहुंचे महिला अस्पताल

बदायूं। घटना की सूचना मिलते ही सीएमओ डॉ. प्रदीप कुमार महिला अस्पताल पहुंच गये थे। डाक्टर में जच्चा-बच्चा को मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सीएमओ ने जांच कर कठोर कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया है।

विभाग की लापरवाही से जा रही प्रसूताओं की जान

बदायूं। स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही के चलते आये दिन फर्जी संचालित नर्सिंग होम के संचालक प्रसूताओं की जान से खिलवाड़ करते आ रहे हैं। लगातार लोगों की जान जा रहीं हैं। यही कारण है कि जनपद में एक माह में आधा दर्जन ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। फिर भी स्वास्थ्य विभाग कानों में तेल डाले बैठा है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago