बदायूं @BareillyLive. बदायूं के सर्राफा व्यापारियों बंग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने विश्व जनमत को जगाने एवं पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आज बुधवार को सर्राफा बाजार भी बन्द रखा।

सभी सर्राफा व्यवसायियों नें शास्त्री चौक, सुभाष चौक और टिकटगंज चौराहे पर बांग्लादेश के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और हिन्दुओं को एकजुट रहने का संदेश दिया।

बदायूं क्लब में एकत्र होने के बाद सर्राफा व्यवसायियों ने टिकटगंज चौराहे से हलवाई चौक से पुराना बाजार से होते हुए सुभाष चौक पर प्रदर्शन का समापन किया। इस प्रदर्शन में सर्राफा एसोसिएशन, भारत विकास परिषद गौरीशंकर शाखा के अतिरिक्त वीरेश बासनी, अवनेश वर्मा, स्वराज रस्तोगी, पंकज रस्तोगी, अनिल वर्मा, राहुल रस्तोगी नितिन वर्मा, जितेंदर महाजन व्यापार मंडल, हरि कृष्ण वर्मा, अंकित वर्मा, आदि समेत बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!